शक्तिनगर/सोनभद्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर आज शनिवार को सुबह 10 बजे माँ ज्वालामुखी मंदिर शक्तिपीठ के मुख्य द्वार पे ग्राम पंचायत चिल्काडाँड़ के सौजन्य से माँ ज्वालामुखी का दर्शन करने वाले श्रद्धालु राहगीरों के लिये गर्मी से निजात दिलाने के लिये निःशुल्क_प्याऊ का बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी पिपरी ज्ञान प्रकाश राय ने उद्घाटन किया। श्रद्धालुओ को शुद्ध पेय जल मुहैया कराना सबसे बड़ा पुनीत कार्य है।इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक शक्तिनगर आशीष कुमार सिंह व ग्राम प्रधान रविन्द्र यादव जी ने किया।मुख्य रूप से बृजबिहारी यादव प्रधान प्रतिनिधि परसवार राजा, राज बहादुर सिंह ग्राम विकास अधिकारी , भोला सिंह , अयोध्या गुप्ता , मुकेश सिंह पंकज राय जी, महानंद गिरी ,रवि केशरी एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य रणजीत कुशवाहा मौजूद रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
