पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal
म्योरपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कुदरी में 7 दिनो से लापता युवक के घर नही पहुँचने का मामला प्रकाश में आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार कुदरी निवासी प्रेमलाल पुत्र सर्वगीय जिन्दलाल उम्र 29 वर्ष माता राजमती ने बताया कि प्रेमलाल मंद बुद्धि का है जो 31/03/2019 अपने घर से बाजार जाने के लिए निकला था इसका रंग गोरा है सर्ट नीला रंग का पैंट हल्का पीला रंग का पहना है जिस ब्यक्ति की ये लड़का दिखाई दे आप इस नंबर पर फोन करे 7607306667 7007722998 सूचना दे वही थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
