फीचर डेस्क। भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की लग्जरी कारें नीलाम होने जा रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नीलामी करने की जिम्मेदारी मेटल स्क्रैप ट्रेड कॉरपोरेशन लिमिटेड (MSTC) को दी है। नीलामी की पूरी प्रक्रिया इसी कंपनी द्वारा पूरी की जाएगी।
कैसे होगी नीलामी
-MSTC अपनी वेबसाइट पर गाड़ियों की ऑनलाइन नीलामी 18 अप्रैल को करेगी।
– वैलिड अकाउंट वाला कोई भी व्यक्ति इस नीलामी में शामिल होकर गाड़ी खरीद सकेगा।
कौन-कौन सी कारें होंगी नीलाम
– नीरव मोदी के गैरेज से जो कारें जब्त की गईं हैं, उनमें रोल्स रॉयस घोस्ट, पोर्शे पानामेरा, मर्सिडीज बेंज सीएलएस, मर्सिडीज बेंज जीएलएस, टोयोटा फॉर्च्यूनर, टोयोटो इनोवा, होंडा सीआर-वी आदि हैं।
– इन लग्जरी कारों बेचने की प्रक्रिया ऑनलाइन इसलिए की जा रही है, ताकि किसी तरह की गड़बड़ न हो और पूरी पारदर्शिता बनी रहे।
किस मामले में आरोपी है मोदी?
– 48 साल का नीरव मोदी बड़ा हीरा कारोबारी है। हॉलीवुड स्टार्स तक मोदी की कंपनी के ग्राहक रहे हैं। मोदी पंजाब नेशनल बैंक के लोन फ्रॉड मामले में एक मुख्य आरोपी है। हालांकि वे इन आरोप से इंकार करता है और इसे राजनीतिक षडयंत्र बताता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link