पहले मैच में भारतीय टीम ने मलेशिया को 3-0 से हराया, वंदना ने दो गोल किए

[ad_1]


खेल डेस्क. भारतीय महिला हॉकी टीम ने पांच मैचों की सीरीज में शानदार आगाज किया है। टीम ने पहले मैच में मलेशिया को 3-0 से हराया। वंदना ने दो जबकि लालरेमसियामी ने एक गोल किया। सीरीज का दूसरा मैच शनिवार को खेला जाएगा। मैच में मलेशिया ने अच्छी शुरुआत की। उसे तीसरे ही मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन मेजबान टीम गोल नहीं कर सकी। पहले क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ।

  1. वंदना ने 17वें मिनट में गोल कर भारतीय टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। 38वें मिनट में लालरेमसियामी ने गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया। इसके बाद मैच में भारतीय टीम हावी हो गई। मैच खत्म होने के कुछ सेकंड पहले वंदना ने अपना दूसरा गोल कर टीम को 3-0 की अजेय बढ़त दिला दी।

  2. मैच में मलेशिया को तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन टीम एक भी गोल नहीं कर सकी। ओलिंपिक क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम के लिए यह अहम सीरीज है। कई युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      Indian Women’s hockey team beats Malaysia 3-0 in first match

      [ad_2]
      Source link

Translate »