188 सीट वाले विमान में शख्स ने खुद को पाया अकेला यात्री, शेयर की सेल्फी

[ad_1]


लाइफस्टाइल डेस्क. लिथुआनिया के स्करमंटास स्ट्रीमेटिस ने इटली जा रहे 188-सीटर बोइंग 737-800 विमान में अकेले यात्रा करने की सेल्फी शेयर की है। एक समूह ने इटली से लिथुआनिया ले जाने के लिए यह विमान बुक किया गया था और उसे खाली ले जाने से बचाने के लिए एकतरफा टिकट बेचे गए लेकिन सिर्फ एक ही शख्स ने टिकट खरीदा था।

  1. स्करमंटास स्ट्रीमेटिस के मुताबिक, यह सफर उनके लिए बेहद यादगार और अवास्तविक रहा है। प्लेन में जब क्रू मेंबर ने उन्हें देखा जो वे भी चौक गए भी सिर्फ एक यात्री सफर कर रहा है। स्ट्रीमेटिस कहते हैं ऐसा बेहद कम होता है जब आप प्लेन में सफर करें और आसपास सुकून रहे।

  2. स्ट्रीमेटिस ने बताया, जब प्लेन ओरिया अल सेरीजया इंटरनेशनल एयपोर्ट पर उतरा तो पायलट ने उन्हें मिस्टर पैसेंजर नाम दिया। क्रू मेंबर ने उनसे कहा, सफर में आपका साथ बेहद अच्छा रहा है। लेकिन स्ट्रीमेटिस का कहना है मुझे अच्छी तरह मालूम है कि इस यात्रा के दौरान उनकी जॉब काफी आसान रही।

  3. ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी कारण से यात्री को प्लेन में अकेले सफर करना पड़ा है और उसे प्राइवेट प्लेन की तरह अनुभव हुआ है। 2017 में ग्लासगो से क्रेट जाने वाली जेट-2 एयरलाइन में कैरॉन ग्रीव एक मात्र यात्री थे। वहीं, पिछले साल न्यूयॉर्क से वाॅशिगटन डीसी जाने वाली फ्लाइट में वेथ वरस्टीग ने अकेले यात्रा की थी।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      This man was the only passenger on a Boeing 737 to Italy

      [ad_2]
      Source link

Translate »