दिल्ली-हैदराबाद का मैच आज, पिछले साल सनराइजर्स को हरा नहीं पाए थे कैपिटल्स

[ad_1]


नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण का 16वां मुकाबला गुरुवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। इस संस्करण में यह हैदराबाद का चौथा और दिल्ली का पांचवां मैच है। दोनों ही टीमें 2-2 मैच जीतने में सफल रही हैं।

पिछले संस्करण में हैदराबाद और दिल्ली के बीच दो मैच हुए। दोनों ही हैदराबाद ने जीते था। 10 मई 2018 को हुए मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 187 रन बनाए। हैदराबाद ने 18.5 ओवर में एक विकेट पर 191 रन बनाकर मैच जीत लिया था।

हैदराबाद ने दिल्ली के खिलाफपिछले 5 में से 3 मैच जीते

दोनों टीमों के बीच हुए पिछले 5 मुकाबलों में से सनराइजर्स हैदराबाद 3 को जीतने में सफल रही है। दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है। पिछले संस्करण में दिल्ली की टीम हैदराबाद के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत पाई थी।तब शिखर धवन हैदराबाद का हिस्सा थे। उन्होंने उस मैच में 50 गेंद पर 92 रन की पारी खेली थी। इस बार धवन दिल्ली की ओर से खेल रहे हैं। इससे पहले 5 मई 2018 को हुआ मैच हैदराबाद ने 7 विकेट से जीता था। उस मैच में दिल्ली ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 163 रन बनाए थे। जवाब में हैदराबाद ने 19.5 ओवर में 3 विकेट पर 164 रन बनाकर मैच जीत लिया था।

आईपीएल में दिल्ली के खिलाफ हैदराबाद का सक्सेस रेट 67%

आईपीएल में दोनों के बीच अब तक 12 मैच हुए हैं। इनमें से दिल्ली सिर्फ 4 को ही जीतने में सफल रही है। वहीं, हैदराबाद ने 8 बार जीत हासिल की है। हैदराबाद का फिरोजशाह कोटला पर दिल्ली के खिलाफ भी रिकॉर्ड बेहतर है। इस मैदान पर दोनों ने 4 मैच खेले हैं। इनमें दिल्ली सिर्फ एक को ही जीत पाई है, बाकी 3 में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

कोटला पर हैदराबाद के खिलाफ दो साल से नहीं जीती दिल्ली
दिल्ली ने कोटला पर हैदराबाद के खिलाफ आखिरी जीत दो मई 2017 में हासिल की थी। उस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 185 रन बनाए थे। दिल्ली ने 19.1 ओवर में 4 विकेट पर 189 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया था।

दोनों टीमें :

सनराइजर्स हैदराबाद : भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), डेविड वॉर्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयर्स्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी, शहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, ऋद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टेनलेक।

दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्ताान), कॉलिन मुनरो, पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, हनुमा विहारी, कॉलिन इनग्राम, मनजोत कालरा, क्रिस मोरिस, शेरफेन रूदरफोर्ड, कीमो पॉल, अक्षर पटेल, जलज सक्सेना, राहुल तेवतिया, ऋषभ पंत, अंकुश बैंस, आवेश खान, संदीप लमिछने, हर्षल पटेल, ट्रेंट बोल्ट, अमित मिश्रा, कगिसो रबाडा, ईशांत शर्मा, नाथू सिंह, बंडारू अयप्पा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


IPL 2019 16th Match DC vs SRH Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad preview news & updates


डेविड वॉर्नर ने पिछले मैच में ही शतक लगाया था।


IPL 2019 16th Match DC vs SRH Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad preview news & updates

[ad_2]
Source link

Translate »