iPhone XR हुआ सस्ता… अब MRP से 24500 रुपए मिल रहा कम कीमत में, रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी नई कीमतें; इतना हाईटेक है ये स्मार्टफोन

[ad_1]


गैजेट डेस्क। यदि आप iPhone खरीदने की सोच रहे हैं तब आपके लिए ये बेस्ट टाइम है। कंपनी ने iPhone XR की कीमतें घटा दी हैं। कंपनी के ऑथराइज्ड रिटेल स्टोर पर इस फोन को 24500 रुपए तक सस्ता खरीदा जा सकता है। कंपनी ने iPhone XR के 64GB, 128GB और 256GB मेमोरी वेरिएंट की कीमतें घटाई हैं। नई कीमतें रात 12 बजे यानी 5 अप्रैल से लागू हो जाएंगी।

HDFC कस्टमर्स को मिलेगा ज्यादा बेनिफिट

जो कस्टमर्स HDFC डेबिट या क्रेडिट कार्ड से फोन खरीदते हैं उनको घटी हुई कीमत पर 10% का एक्स्ट्रा बेनिफिट मिलेगा। जिसके बाद कीमत ज्यादा कम हो जाएगी।

iPhone XR 64GB
MRP 76,900 रुपए
नई कीमत 59,900 रुपए
HDFC कस्टमर के लिए कीमत 53,900 रुपए
कस्टमर का मैक्सिमम फायदा 23000 रुपए

iPhone XR 128GB
MRP 81,900 रुपए
नई कीमत 64,900 रुपए
HDFC कस्टमर के लिए कीमत 58,400 रुपए
कस्टमर का मैक्सिमम फायदा 23500 रुपए

iPhone XR 256GB
MRP 91,900 रुपए
नई कीमत 74,900 रुपए
HDFC कस्टमर के लिए कीमत 67,400 रुपए
कस्टमर का मैक्सिमम फायदा 24500 रुपए

नोट : HDFC यूजर्स कार्ड के जरिए 12 से 24 महीने का EMI विकल्प भी चुन सकते हैं।

iPhone XR का स्पेसिफिकेशन

iPhone XR में 6.10-इंच का LCD डिस्प्ले दिया है। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 828×1792 पिक्सल है। फोन में कंपनी का लेटेस्ट Apple A12 बायोनिक प्रोसेसर है। जो 64GB, 128GB और 256GB मेमोरी के साथ आता है। इसमें 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया है, जिसका अपर्चर f/1.8 है। ये 4K वीडियो को सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए इसमें 7 मेगापिक्सल कैमरा है। ये फोन वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


iPhone XR Price Will Now Start at Rs. 59,900, With Additional 10 Percent Cashback for HDFC Customers

[ad_2]
Source link

Translate »