इंडिया का मोस्ट डिमांडिंग स्मार्टफोन… सिर्फ 21 दिन में इसकी 5 लाख यूनिट हो गईं सेल, आखिरी ऐसा क्या खास है इसमें? हर सेल के दौरान हो जाता है आउट ऑफ स्टॉक

[ad_1]


गैजेट डेस्क। इंडिया में इन दिनों Realme 3 स्मार्टफोन की डिमांड बनी हुई है। कंपनी 3 फ्लैश सेल यानी 3 हफ्ते के दौरान इस फोन की 5 लाख से ज्यादा यूनिट सेल कर चुकी है। इस स्मार्टफोन की फ्लैश सेल हर वीक फ्लिपकार्ट पर हो रही है। कंपनी ने इस लो बजट फोन को दमदार फीचर्स से लैस किया है। इस वजह से इसे 5 में से 4.5 स्टार रेटिंग भी मिली है। बता दें कि पहली दो फ्लैश सेल में फोन की 3.12 लाख यूनिट सेल हुई थीं।

अगली फ्लैश सेल कब?

Realme 3 चीन की पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी Oppo की सब-ब्रान्ड है। अब इस फोन की अगली फ्लैश सेल मंगलवार, 9 अप्रैल को होगी। ये फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। ये पहली बार है जब Realme स्मार्टफोन की डिमांड लगातार बनी हुई है। हर सेल के दौरान ये आउट ऑफ स्टॉक हो जाता है।

इतना पावरफुल है स्मार्टफोन

Realme 3 को कंपनी ने 2 वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसमें एक 3GB रैम + 32GB मेमोरी और दूसरा 4GB रैम + 64GB मेमोरी वाला है। फोन में 6.22 इंच का ड्यूड्रॉप HD+ डिस्प्ले दिया है। इसमें 13MP+2MP का रियर कैमरा और 13MP का फ्रंट कैमरा दिया है। ये फोन मीडियाटेक हेलियो P70 ऑक्टा-कोर 2.1GHz AI प्रोसेसर से लैस है। इसमें 4230mAh की दमदार बैटरी दी है। इसमें डुअल सिम और माइक्रो SD कार्ड का ट्रिपल स्लॉट दिया है। सेफ्टी के लिए इसमें फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है।

Realme 3 की कीमत

3GB रैम + 32GB मेमोरी : 8999 रुपए
4GB रैम + 64GB मेमोरी : 10999 रुपए

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Realme 3 most demanding phone india sales hit 5 lakh units with in 3 weeks, next sale date is april 9, 2019

[ad_2]
Source link

Translate »