टॉप-4 लीग में से ईपीएल को छोड़कर अन्य सभी के चैम्पियन तय

[ad_1]


लंदन. यूरोप की टॉप-4 फुटबॉल लीग के लगभग 75 फीसदी मुकाबले खत्म हो गए हैं। इन चार लीग में से इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) को छोड़कर अन्य तीन लीग स्पेनिश ला लिगा, फ्रेंच लीग और इटैलियन लीग सीरी ए के चैम्पियन लगभग तय हो गए हैं। ईपीएल में लिवरपूल की टीम 79 पॉइंट के साथ नंबर-1 पर है। टीम ने 32 मुकाबलों में 24 जीते हैं। वहीं, मैनचेस्टर सिटी के 31 मैच खेले हैं। सिटी के 77 पॉइंट हैं।

  1. स्पेनिश ला लिगा में बार्सिलोना की टीम 69 पॉइंट के साथ नंबर-1 पर है। टीम ने अब तक खेले 29 मैचों में से 21 जीते हैं। एटलेटिको मैड्रिड के 29 मैच में 59 पॉइंट हैं।

  2. सीरी-ए में युवेंटस के 29 मैच के बाद 78 पॉइंट हैं। टीम 25 मैच जीतकर टेबल में नंबर-1 पर है। दूसरे नंबर पर काबिज नेपोली के 29 मैच के बाद 63 पॉइंट हैं।

  3. फ्रेंच लीग में पीएसजी नंबर-1 पर है। टीम ने अब तक खेले 29 मैचों में से 26 जीते हैं। टीम 80 पॉइंट के साथ नंबर-1 पर है। लिलि के 30 मैच के बाद 60 पॉइंट हैं।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      टोटेनहम हॉटस्पर के हैरी केन घरेलू मैदान पर 59 गोल कर चुके हैं। उनसे आगे 60 गोल करने वाले जर्मेन डिफोए ही हैं।


      प्रीमियर लीग के इस संस्करण में चेल्सी फुटबॉल क्लब घरेलू मैदान पर अब तक सिर्फ एक मैच हारा है।

      [ad_2]
      Source link

Translate »