ऑटो डेस्क। बजाज ऑटो लिमिटेड, पुणे ने मार्च 2019 की सेल्स रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने सेलिंग में 59% की ग्रोथ दर्ज की गई है। कंपनी ने मार्च में टू-व्हीलर की 3,93,351 यूनिट सेल की हैं। इसमें 1 लाख से ज्यादा सेलिंग बजाज पल्सर की रही। ये पहली बार है जब इस बाइक की सेलिंग 1 लाख के पार पहुंची है। यानी कंपनी ने हर मार्च के हर दिन 3333 पल्सर सेल की हैं।बता दें कि पल्सर के इस समय 9 मॉडल आ रहे हैं। इसमें 150cc से लेकर 200cc तक वाले पावरफुल इंजन शामिल हैं।
बजाज पल्सर के सभी मॉडल
PULSAR RS200
PULSAR NS200
PULSAR NS160
PULSAR 220F
PULSAR 180
PULSAR 150
PULSAR 150 TWIN DISC
PULSAR 150 NEON
PULSAR 180 NEON
PULSAR 180 NEON नया मॉडल
बजाज पल्सर का नया वेरिएंट Pulsar 180 Neon है। इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम प्राइस 87,002 रुपए है। इसमें 150cc इंजन का भी ऑप्शन मौजूद है। इस बाइक को नियॉन रेड, नियॉन यलो, नियॉन ऑरेंज और नियॉन सिल्वर कलर में लॉन्च किया गया है। बाइक के हेडलैम्प आइब्रो, बैज, साइड पैनल, ग्रैब रेल, थ्री डी लोगो और अलॉय वील्ज पर नियॉन हाइलाइट्स दी गई है। नियॉन को मैट ब्लैक कलर स्कीम के साथ पेश किया गया है। इसमें कॉस्मेटिक चेंजेस नहीं किए हैं।
बाइक का पावर और माइलेज
Pulsar 180 नियॉन में 178.6cc का 4-स्ट्रोक, SOHC 4-वाल्व, एयर-कूल्ड, DTS-i इंजन दिया है। ये 8500rpm पर 117.02bhp की पावर और 6500rpm पर 14.22Nm टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा। इसमें 15 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया है। वहीं, कंपनी का कहना है कि ये 45kmpl का माइलेज देगी, वहीं 150cc मॉडल का माइलेज 65kmpl है। सेफ्टी के लिए इसके फ्रंट में 260mm डिस्क और रियर में 230mm डिस्क ब्रेक दिए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link