बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय विवेकानंद)योजनाओं की दी गयी जानकारीबभनी ।विकास खण्ड के चपकी उपकेन्द्र पर सास बहु सम्मेलन का आयोजन किया गया।इस दौरान उपस्थित लोगो को सरकार की विभिन्न संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी।चपकी उपकेन्द्र पर रविवार को सास बहु सम्मेलन का आयोजन बभनी अधीक्षक के निर्देश पर किया गया।इस अवसर पर एएन एम रत्ना विश्वास ने उपस्थित सास बहुओ को सरकार की मातृत्व सुरक्षा योजना,102,108 योजना ,टीकाकरण,घरेलु हिंसा,सहित जच्चा बच्चा की देखभाल योजना के बारे मे जानकारी दिया गया।इस दौरान चपकी क्षेत्र से सैकडो महिलाओं ने सास -बहु कार्यक्रम मे भाग लिया।इस कार्यक्रम मे उपस्थित महिलाओं ने क्षेत्रिय संगीत और सास्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया ।कार्यकम के समापन के समय 100 सास बहु महिलाओं को पुरस्कृत किया गया।इस दौरान बी पीएम ओम प्रकाश गौतम सहित क्षेत्रिय आशा कर्मी इन्द्रवती, सरोजदेवी,संगीता,फोटेश्वरी,सेवा समर्पण संस्थान से शंकर विश्वास सहित अन्य लोग मौजुद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal