सोनभद्र।जनपद की एक मात्र नगर पालिका परिषद रॉबर्ट्सगंज में कराए जा रहे इंटर लाकिंग कार्य मे घोर अनियमितता बरती जा रही है जिसके कारण लोड पड़ते ही इंटर लॉकिंग नाले में तब्दील हो जा रहा है।
वही अगर स्थानीय लोगो की माने तो चंडी तिराहा से शीतला मंदिर मेन चौक तक नगर पालिका द्वारा इंटरलॉकिंग का कार्य ठेकेदार के द्वारा कराया जा रहा है
इंटरलॉकिंग की पटरी बनने के 15 दिन के अंदर जगह-जगह इंटरलॉकिंग की पटरी गड्ढे में तब्दील हो गया है ठेकेदार द्वारा ना तो कंक्रीट की लोलर के द्वारा कुटाई कराया गया ना तो उच्च क्वालिटी का ईट प्रयोग किया गया मानक के विपरीत किए गए कार्यों से लोगों में नगर पालिका प्रशासन व ठेकेदार के प्रति रोष व्याप्त है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

