मुंबई-पंजाब के बीच मैच आज, पिछले सीजन में इंडियंस को नहीं हरा पाए थे किंग्स

[ad_1]


खेल डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में शनिवार को दो मुकाबले होंगे। पहला मुकाबला शाम 4 बजे से मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम पर किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। पिछले सीजन में मुंबई ने पंजाब को दोनों मैच में हराया था। दूसरा मैच रात 8 बजे से दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम पर दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच होगा।

टूर्नामेंट के इस संस्करण में चारों टीमें अब तक 2-2 मैच खेल चुकी हैं। इनमें से किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स एक-एक मैच जीतने में सफल रही हैं, जबकि कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपने दोनों मैच जीते हैं।

किंग्स इलेवन पंजाब : पंजाब की टीम मजबूती उसकी बल्लेबाजी है। क्रिस गेल ने दोनों मुकाबलों में टीम को अच्छी शुरुआत दी। मध्यक्रम में मयंक अग्रवाल, सरफराज खान और डेविड मिलर फॉर्म में हैं। हालांकि, टीम ओपनर लोकेश राहुल के फॉर्म को लेकर चिंतित है। उन्होंने दो मैच में कुल पांच रन ही बना सके। पंजाब के गेंदबाजों का प्रदर्शन भी ठीक नहीं रहा है। टीम ने पहले मैच में राजस्थान के खिलाफ 170 रन दे दिए। जबकि, दूसरे मैच में कोलकाता के खिलाफ 218 रन दिए थे।

मुंबई इंडियंस : इंडियंस की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में निरंतरता की कमी रही है। टीम को अच्छी शुरुआत तो मिल जाती है, लेकिन ओपनर रोहित शर्मा और क्विंटन डीकॉक बड़ी पारी में नहीं बदल पा रहे। मध्यक्रम में युवराज सिंह को छोड़ किसी भी बल्लेबाज में निरंतरता नहीं दिखी। पोलार्ड, सूर्यकुमार, क्रुणाल पंड्या उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह को छोड़ कोई भी असरदार साबित नहीं हुआ।

मोहाली में दोनों टीमों के आंकड़े

टीम उच्चतम स्कोर न्यूनतम स्कोर
पंजाब 221/3 vs राजस्थान (2008) 119/8 vs पुणे वॉरियर्स (2011)
मुंबई 189/6 vs पंजाब (2016) 87/10 vs पंजाब (2011)

दोनों टीमें :
मुंबई: रोहित शर्मा (कप्तान), इविन लेविस, सिद्धेश लाड, सूर्य कुमार यादव, अनमोलप्रीत सिंह, क्रुणाल पंड्या, बेन कटिंग, युवराज सिंह, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, अंकुल रॉय, पंकज जायसवाल, आदित्य तारे, क्विंटन डिकॉक, इशान किशन, मयंक मार्कंडेय, मिशेल मैकक्लेनघन, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, लसिथ मलिंगा, एडम मिलने, बरिंदर सरन।

पंजाब: रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), सैम कुरन, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मोएसेस हेनरिक्स, क्रिस गेल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, मनदीप सिंह, मुजीब उर रहमान, एंड्रयू टॉय, अंकित राजपूत, डेविल मिलर, सरफराज खान, हरप्रीत बरार, सिमरन सिंह, मुरुगन अश्विन, हार्डुस विलजोएन, अर्शदीप सिंह, दर्शन नलकांडे, अग्निवेश अयाची।

कोलकाता नाइटराइडर्स : चेन्नई के बाद एक मात्र ऐसी टीम जिसने इस आईपीएल में अपने दोनों मुकाबलें जीते हैं। बल्लेबाजी इस टीम की सबसे मजबूती है तो गेंदबाजी चिंता का कारण बनी हुई है। सुनील नरेन, नीतीश राणा, रॉबिन उथप्पा, आंद्रे रसेल फॉर्म में हैं। सिर्फ क्रिस लिन ही दोनों मुकाबलों में फ्लॉप हुए। फिर भी टीम ने 200 से ज्यादा के स्कोर भी बनाए। गेंदबाजी में विशेषज्ञ तेज गेंदबाज का न होना टीम की परेशानी का कारण बना हुआ। लॉकी फर्गुसन और प्रसिद्ध कृष्ण ही तेज गेंदबाज के तौर पर इस्तेमाल किए गए हैं। दोनों अनुभव के मामले में पिछड़ जाते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स : अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराने वाली दिल्ली की टीम पिछले आईपीएल की तुलना में ज्यादा संतुलित नजर आ रही है। इस टीम में पृथ्वी शॉ, कप्तान श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत के रुप में युवा खिलाड़ी हैं तो शिखर धवन और कॉलिन इनग्राम अनुभवी हैं। प्रदर्शन में निरंतरता की कमी दिल्ली की चिंता का कारण है। पहले मैच में पंत ने 78 रन बना दिए थे तो दूसरे में 27 रन ही बना सके। टीम उनसे इस मैच में एक बेहतरीन पारी की उम्मीद कर रही है।

दिल्ली में दोनों टीमों के आंकड़े

टीम उच्चतम स्कोर न्यूनतम स्कोर
कोलकाता 169/6 vs दिल्ली (2008) 137/9 vs दिल्ली (2010)
दिल्ली 231/6 vs पंजाब (2011) 66/10 vs मुंबई (2017)

दोनों टीमें :
दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्ताान), आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, शिखर धवन, बंडारू अयप्पा, अंकुश बैंस, संदीप लमिछने, मनजोत कालरा, अमित मिश्रा, क्रिस मोरिस, कॉलिन इनग्राम, कॉलिन मुनरो, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, कीमो पॉल, कगिसो रबादा, जलज सक्सेना, शेरफेन रूदरफोर्ड, ईशांत शर्मा, पृथ्वी शॉ, राहुल तेवतिया, हनुमा विहारी, नाथू सिंह।

कोलकाता नाइटराइडर्स : दिनेश कार्तिक (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, क्रिस लिन, शुभमन गिल, नितिश राणा, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, सुनील नरेन, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, निखिल नाइक, जोए डेनली, श्रीकांत मुंडे, संदीप वारियर, प्रसिद्ध कृष्णा, लॉकी फर्ग्युसन, हैरी गर्ने, केसी करियप्पा, यारा पृथ्वीराज।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


IPL 2019 kolkata vs Delhi and Mumbai vs Punjab Preview and updates


IPL 2019 kolkata vs Delhi and Mumbai vs Punjab Preview and updates


IPL 2019 kolkata vs Delhi and Mumbai vs Punjab Preview and updates

[ad_2]
Source link

Translate »