@भीमकुमार
दुद्धी ।दुद्धी बार संघ के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल ने सोनभद्र एआरएम बालेंद्र तिवारी को एक ज्ञापन देकर दुद्धी तहसील मुख्यालय के विंढमगंज से राबर्ट्सगंज से मिर्जापुर इलाहाबाद होते हुए लखनऊ तक रोडवेज बस चलाने की मांग कीया था।जिसपर प्रतिनिधिमंडल से सेलफोन के माध्यम से बताया कि प्रयागराज के ए आर एम ने कल सुबह से प्रयागराज और लखनऊ के लिए तहसील मुख्यालय से रोडवेज बस चलाई जाएगी । दुद्धी बार संघ के प्रतिनिधिमंडल में हर्ष व्याप्त है जिसमे प्रमुख रूप से अध्यक्ष कुलभुषण पाण्डेय,सचिव आनन्द कुमार,प्रेमचंद यादव,राजेन्द्र श्रीवास्तव,,रामपाल जौहरी,दिनेश अग्रहरि, अंजनी जौहरी सहित अन्य लोग सोनभद्र एआरएम बालेंद्र तिवारी को बधाई दिया। और बताया कि दुद्धी के लिए बहुत बडी उपलब्धि है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal