मियामी. रोमानिया की सिमोना हालेप मियामी ओपन के सेमीफाइनल में हार गईं। उन्हें चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा ने 7-5, 6-1 से हराया। इस हार के साथ हालेप ने नंबर एक बनने का मौका भी गवां दिया। वे फिलहाल तीसरे नंबर पर काबिज हैं। वहीं, प्लिस्कोवा 7वीं रैंकिंग पर बरकरार हैं। दूसरी ओर, पुरुषों में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर भी सेमीफाइनल में पहुंच गए। वहां उनका मुकाबला कनाडा के डेनिस शापोवालोव से होगा।
-
इस टूर्नामेंट में नंबर एक जापान की नाओमी ओसाका और नंबर दो चेक गणराज्य के पेत्रा क्वितोवा पहले ही बाहर हो चुकीं हैं। ऐसे में हालेप अगर ये मुकाबला जीत जातीं तो पहले पायदान पर पहुंच सकती थीं।
-
प्लिस्कोवा का मुकाबला फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी से होगा। बार्टी ने एस्टोनिया की एनेट कोन्तावेट को 6-3, 6-3 से हराया। प्लिस्कोवा ने जीत के बाद कहा, “यह मुकाबला आसान नहीं था, लेकिन मैं अपनी आक्रमकता बनाए रखने में कामयाब रही।”
-
फेडरर ने क्वार्टरफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को 6-0, 6-4 से हराया था। फेडरर वर्ल्ड रैंकिंग में पांचवें और एंडरसन सातवें स्थान पर काबिज हैं। वहीं, कनाडा के शापोवालोव ने अमेरिका के फ्रांसिस टाइफोए को 6-7 (5/7), 6-4, 6-2 को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal






