लाइफस्टाइल डेस्क. जापान में एक 3 साल का कुत्ता केन-कुन स्वीट पोटेटो का स्टॉल चला रहा है। यह स्टॉल होकायडो आईलैंड पर है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। केन-कुन काउंटर के पीछे खड़े रहकर बतौर मैनेजर स्टॉल काे संभालता है। साथ ही ग्राहकों से फुटकर पैसे देने की अपील की गई है।
-
स्टॉल को संभालने में दिक्कत न हो इसके लिए जापानी भाषा में कई बोर्ड लगाए गए हैं। जिसमें खरीदारी से जुड़ी गाइडलाइन लिखी है। एक बोर्ड में लिखा है ‘क्योंकि मैं एक कुत्ता हूं, इसलिए मैं आपको छुट्टे पैसे नहीं दे सकता’।
-
यहां आने वाले कस्टमर अपनी पसंद का स्वीट पोटेटो उठाते हैं और स्टॉल में रखे एक डिब्बे में पैसे डालते हैं। ग्राहकों द्वारा सामान से अधिक पैसे देने पर यह रकम केन-कुन के लिए टिप की तरह काम करती है।
-
केन-कुन बेहद अनुशासित जीवन जीता है। यह दिनभर अपना काम जिम्मेदारी से खत्म करने के बाद शाम को अपने मालिक के साथ शहर में वॉक के लिए भी जाता है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal




