ऑटो डेस्क। मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी प्रीमियम सेडान सियाज (Ciaz) को नए डीजल इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। अब ये कार 1.5-लीटर डीजल इंजन में भी मिलेगी। कंपनी का कहना है कि ये फोर-सिलेंडर DDiS 225 इंजन है। इसका पावर 95hp पर 4,000rpm और पीक टॉर्क 225Nm पर 1,500-2,500rpm है। इस इंजन से गाड़ी 26.82 km/l का माइलेज देगी। कंपनी ने इस इंजन को 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया है। नया इंजन BS-VI रेडी है।
न्यू सियाज की कीमत
नए इंजन वाली सियाज की दिल्ली एक्स-शोरूम प्राइस 9.97 लाख रुपए से शुरू है। इसमें डेल्टा, जेटा और अल्फा तीन वेरिएंट आएंगे। टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 11.37 लाख रुपए है। 1.3 लीटर डीजल इंजन की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 9.19 लाख रुपए से शुरू है।
न्यू सियाज की मॉडल वाइज प्राइस
Delta : 9.97 लाख रुपए
Zeta : 11.08 लाख रुपए
Alpha : 11.37 लाख रुपए
सियाज का इंटीरियर और फीचर्स
कार में की-लेस एंट्री है। इसमें इंजन को स्टार्ट और स्टॉप करने के लिए पुश बटन दिया है। कार में क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ORVMs, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ORVMs, पावर विंडो, ऑटो AC, रियर AC वेन्ट्स, फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट, ड्राइवर सीट हाइट एडजेस्ट, रियर रीडिंग लैम्प, सनग्लास होल्डर, मल्टी फीचर्स टिल्ट स्टीयरिंग दी है। इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनेमंट सिस्टम दिया है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, USB, AUX, वॉइस कमांड जैसे फीचर्स दिए हैं। कार के अंदर 4 स्पीकर्स और 2 ट्वीटर्स दिए हैं।
10 सेफ्टी फीचर्स से लैस
सेफ्टी के लिए इसमें फॉग लैम्प, रियर डिफॉगर, डे-रनिंग लाइट, रिवर्स पार्किंग सेंसर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, एंटी थीप सिक्योरिटी अलार्म, इलेक्ट्रॉनिंग स्टेब्लिटी प्रोग्राम, सीट बेल्ट रिमायंडर, स्पीड अलर्ट, ABS जैसे फीचर्स दिए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link