RCB Vs MI Head to Head / आखिर क्या कहते हैं आंकड़े और किसने जीते ज्यादा मैच

[ad_1]


बेंगलुरु. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी (RCB) का होम ग्राउंड है एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (M. Chinnaswamy Stadium) जो बेंगलुरु में ही है। अब इसी मैदान पर वो मुंबई इंडियंस (MI) का गुरुवार को सामना करने उतरेगी। आमतौर पर टीमें अपने घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन करती हैं। यहां उन्हें अपने फैन्स का भी भरपूर समर्थन मिलता है। दोनों टीमों के साथ दिक्कत ये है कि वो अपने-अपने पहले मैच गंवा चुकी हैं और ये उनके लिए बड़ी दिक्कत की वजह है। आरसीबी को तो चेन्नई के खिलाफ बड़ी शिकस्त मिली थी और वो सिर्फ 70 रन पर ऑल आउट हो गई थी। ऐसे में मुंबई जैसी मजबूत टीम के सामने जब वो उतरेंगे तो क्या होगा? ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन हम आपको दोनों टीमों से जुड़े कुछ खास आंकड़े बता रहे हैं जिससे ये अनुमान लग सकता है कि किसका पलड़ा भारी है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच कुल मैच हुए : 25 (RCB Vs MI Head to Head)

  • मुंबई इंडियंस ने जीते : 16
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीते : 09
  • आरसीबी की बेस्ट पोजिशन : 2011 और 2016 में उपविजेता यानी रनर अप रही। कभी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती।
  • मुंबई की बेस्ट पोजिशन : 2013, 20115 और 2017 में यानी 3 बार आईपीएल जीता।
  • हाईएस्ट इंडीविजुअल स्कोर : 2015 में डिविलियर्स ने मुंबई के खिलाफ 133 रन रन बनाए थे।
  • बेस्ट इंडीविजुअल बॉलिंग : सैमुअल बद्री। 9 रन देकर 4 विकेट साल 2017 में।
  • सबसे ज्यादा रन दोनों टीमों में : विराट कोहली (आरसीबी) कुल 629 रन।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


आखिर क्या कहते हैं आंकड़े और किसने जीते ज्यादा मैच

[ad_2]
Source link

Translate »