ऑटो डेस्क। मारुति सुजुकी ने हाल ही में इंडोनेशिया में अर्टिगा का स्पोर्ट वेरिएंट लॉन्च किया है। ऐसे में अब कंपनी जल्द ही अपनी प्रीमियम हैचबैक बलेनो का भी स्पोर्ट वेरिएंट लॉन्च कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस वेरिएंट पर काम कर रही है। बता दें कि बलेनो को स्पोर्ट वेरिएंट को GIIAS 2018 ऑटो शो में शोकेस किया गया था।
ब्लैक थीम वाला बलेनो का स्पोर्ट वेरिएंट
GIIAS 2018 ऑटो शो में बलेनो के स्पोर्ट वेरिएंट की पहली झलक दिखाई दी थी। इवेंट में ये कार ब्लैक थीम में दिखाई थी। वहीं, इसके चारों तरफ रेड लेयर दी ही, जिससे इसका लुक स्टाइलिश नजर आ रहा है। कार में न्यू ग्रिल और डुअल कटिंग अलॉय व्हील्ज दिए हैं। कार को अंदर से भी ब्लैक थीम दी गई है। इसमें 7 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है। हालांकि, इसके इंजन के बारे में कोई डिटेल नहीं है।
बलेनो के न्यू सेफ्टी फीचर्स
मारुति ने इसी साल बलेनो में कई सेफ्टी फीचर्स ऐड किए हैं। इसमें डुअल एयरबैग्स, ABS (एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रिब्यूशन), ब्रेक असिस्टेंट, प्री-टेनसिनर, फोर्स लिमिटर सीट बैल्ट रिमायंडर के साथ, ISOFIX चाइल्ड रेसिस्टेंट सिस्टम, स्पीड अलर्ट सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर को एड किया है। यानी न्यू बलेनो फेसलिफ्ट सेफ्टी के सभी नोर्म्स को पूरा करती है।
बलेनो का इंजन
इंडियन मार्केट में अभी जो बलेनो आ रही है उसमें 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर मल्टीजेट डीजल इंजन दिया गया है। दोनों इंजन में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया है। 1.2 लीटर K-सीरीज पेट्रोल इंजन 6,000 rpm पर 83bhp और 4,000 rpm पर 115Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। जबकि 1.3 लीटर का DDiS इंजन 4,000 rpm पर 74bhp और 2,000 rpm पर 190Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। पेट्रोल इंजन से 21km/l और डीजल इंजन 27km/l का माइलेज मिलता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link