न्यूज डेस्क। इंडिया की सबसे पड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) शुरू हो चुकी है। क्रिकेट के रोमांच से भरपूर इस लीग को देशभर में सभी जगह देखा जाता है। हालांकि, कई लोगों के टीवी पर IPL नहीं आ रही है। ऐसे यूजर्स सिर्फ 44.84 रुपए खर्च करके पूरा टूर्नामेंट देख सकते हैं। बस इसके लिए उन्हें स्टार स्पोर्ट्स का सिंगल पैक लेना होगा।
22.42 रुपए महीना है खर्च
IPL का लाइव टेलिकास्ट स्टार्स स्पोर्ट्स चैनल पर हो रहा है। इस चैनल की मंथली प्राइस 22.42 रुपए है। यानी दो महीने तक चलने वाली इस लीग के लिए आपको सिर्फ 44.84 रुपए खर्च करने होंगे। यानी इतने रुपए में आप पूरा टूर्नामेंट देख सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स के चैनल की प्राइस सभी DTH ऑपरेटर्स के लिए समान है। इस चैनल की प्राइस 19 रुपए है, लेकिन 18% GST के साथ इसकी कीमत 22.42 रुपए महीना हो जाती है।
ऐसे करें रिचार्ज
आपके घर जो भी DTH सर्विस है, उसकी ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें या फिर उसका ऐप इन्स्टॉल करें। अब लॉइन ऑप्शन में DTH का ID नंबर या फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें। अब सिंगल चैनल सिलेक्शन के ऑप्शन को सिलेक्ट करें। यहां स्पोर्ट्स कैटेगरी में जाकर स्टार स्पोर्ट 1 को सिलेक्ट कर लें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link