वैनी /सोनभद्र (सुनील शुक्ला) नक्सल प्रभावित विकास खंड नगवां कार्यालय के सभागार में सोमवार को प्रशांत सिंह प्रमुख नगवां मानर के थाप पर थिरकते हुऐ लोगों को अबीर गुलाल लगाकर मनाया होली मिलन समारोह !
प्रमुख ने इस मौके पर मौजूद लोगों से लोक तंत्र के महापर्व पर अपने मताधिकार का प्रयोग बढ चढ कर अवश्य करने की अपील किया जो राष्ट्र को मजबूती प्रदान करने के लिऐ बहूत जरूरी है !कार्यक्रम में क्षेत्र के क्षेत्र पंचायत सदस्यगण ग्राम प्रधानगण पत्रकार बन्धु गण समाज सेवीगण कर्मचारीगण सहित क्षेत्रीय जनों की उपस्थिति में प्रमुख ने सबको अबीर गुलाल लगाकर गले मिलकर भब्य होली मिलन समरोह का कार्यक्रम किया !इस होली मिलन समारोह में आऐ हुऐ सभी लोगो को प्रमुख ने अंगवस्त्र देकर किया सम्मानित और आपसी सौहार्द के लिऐ आपस में गले मिलकर दिऐ होली की शुभकामनाएं !इस मौके पर राजकुमार सिंह जिलाध्यक्ष ग्राम प्रधान संघ सोनभद्र मुद्रिका जायसवाल व प्रवीण सिंह पुर्व प्रमुख नगवां क्षेत्र पंचायत सदस्य बालेश्वर अशोक पंकज कुशुम सिंह ग्राम प्रधान बीरेन्द्र कुमार गुलाब राजेंद्र यादव समाज सेवी मोहन सिंह मुन्ना सिंह बीरेन्द्र दूबे पत्रकार वेदव्यास रामपृत ओमप्रकाश जायसवाल सहित राधे प्रदीप रामसिंह विजय सिंह लोग मौजूद रहे !
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
