बभनी/सोनभद्र(अरुण पांडेय/ विवेकानंद)
बभनी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेंदुर में लगी स्ट्रीट लाईट की क्रमशः दो बैटरियां हीरामनी पत्नी स्व0सुक्खन व हरिप्रसाद पुत्र रामलोचन के घर के सामने लगी स्ट्रीट लाईट की बैट्री सहित चार ट्रैक्टरों की बैट्री चोरों ने एक ही रात में गायब कर दिया।पीड़ित ट्रैक्टर मालिकों क्रमशःसुन्दरलाल पत्र स्व0नन्हकू ,रामनरेश पुत्र गोपाल,श्यामलाल पुत्र स्व0रामखेलावन,रामकृष्ण दुबे पुत्र स्व0राजमन,ने बताया कि उनके ट्रेक्टर दरवाज़े पे खड़े थे।की रात में चोरों ने ट्रेक्टरों की बैट्री गायब करदिया ।भुक्तभोगियों नें सामूहिक लिखित तहरीर ग्राम प्रधान द्वारा प्रमाणित करवा कर हल्का थाने में दे कर उचित कार्यवाई की मांग किया है।पुलिस मामले को संज्ञान में लेते हुए जाँच कर उचित कार्यवाई करने की बात कही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
