दुद्धी अस्पताल के दुर्व्यवस्था को देख भड़के आरएसएस कार्यकर्ता

image

दुद्धी(भीमकुमार) कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में आज देर रात करीब 10 बजे आर एस एस कार्यकर्ताओं ने सड़क दुर्घटना में हुए घायल लोगो को देखने गए थे कि अस्पताल में गंदगी को देखकर भड़क उठे जिसे अस्पताल के सभी मरीजों से पूछा भी गया कि उन लोगो को क्या व्यवस्था मिली है जिसमें अस्पताल के मरीजों ने भी अस्पताल के व्यवस्था पर सवाल उठाए। जिलाप्रचारक ओमप्रकाश जी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में शौचालय,बेड एवं अस्पताल के सभी स्थानों पर कचरे का अंबार लगा हुआ है और किसी भी मरीज को चादर,कम्बल नही दिया गया है और मरीजों को बाहर से दवा लाने के लिए भेजा गया जिसकी सूचना सी एम ओ सोनभद्र को दिया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में दुर्व्यवस्था पिछले कई महीनों से चल रहा है और कर्मचारी अपनी मनमाने रवैये से अस्पताल में काम करते है जो बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जाएगा।
image

image

सी एम ओ सोनभद्र ने कहा कि अस्पताल में जो भी असुविधा हो रही है उसे तत्काल पूरा किया जाएगा। इसकी जानकारी मौके पर तैनात डॉ शाह आलम अंसारी को दे दिया गया है। वहीँ डॉ शाह आलम अंसारी ने बताया कि होली में कर्मचारी छुट्टी चले गये थे जिसके कारण अस्पताल में असुविधा हुई है। जिसे तत्काल हर प्रकार की सुविधा दिया जा रहा है।जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों के वजह से यह दिक्कते आई है। और डॉ आलम ने बताया कि विंढमगंज से दुर्घटना में हुए घायल हुए भगत 45 पुत्र बबई,लीलावती 35 पत्नी भगत निवासी सनावल व लीलावती 45पत्नी सियाराम निवासी सीधी मध्यप्रदेश को गंभीर चोट होने के वजह से रिफर कर दिया गया है।

image

इस दौरान ओमप्रकाश जी, बालेश्वर चौरसिया,चंदन अग्रहरी,मनीष,शांतनु सिंह,निमेश जी,श्यामविहारी चमार,गौरव सोनी सहित दर्जनों आर एस एस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Translate »