दुद्धी।(भीमकुमार)स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के नगवां गांव स्थित पुनर्वास कालोनी के पास दो पत्थरों के बीच संदिग्ध परिस्थितियों में शनिवार की सुबह युवक -युवती का शव मिलने से हड़कम्प मच गई ।सूचना पाकर कोतवाली पुलिस और अमवार चौकी इंचार्ज ने मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे लेकर पंचनामा भरकर पी एम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया है । जबकि युवक और युवती नगवां गांव की रहने वाली बताई जा रही हैं ।प्राप्त जानकारी के अनुसार नगवां गांव के पुनर्वास कालोनी में दो पत्थरों के बीच युवक- युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में देखा गया देखते ही देखते यह खबर गांव में फ़ैल गयी और लोग दोनों का शव एक जगह पाए जाने को लेकर तरह -तरह की चर्चा करने लगे ।प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दोनों का शव बिल्कुल करीब था और पास में ही कुछ कपड़े और कीटनाशक दवा की शीशी भी रखी हुई थी ।हालांकि यह घटना प्रेम – प्रपंच से जुडी हुई प्रतीत हो रही हैं लेकिन यह एक हत्या या आत्म हत्या इसका खुलासा तभी हो पायेगा जब पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट आएगी ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
