Maruti Suzuki Ertiga Sport : स्पोर्टी लुक के साथ लॉन्च हुई न्यू अर्टिगा, ग्रिल से लेकर इंटीरियर तक ब्लैक थीम आएगी नजर

[ad_1]


ऑटो डेस्क। मारुति सुजुकी ने अपनी 7 सीटर कार अर्टिगा का स्पोर्ट्स (Ertiga Sport) वेरिएंट इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया है। इस कार को ब्लैक कलर एडिशन में लॉन्च किया गया है। कार के अंदर भी ब्लैक केबिन मिलेगा। कार के इस वेरिएंट में ज्यादा अट्रैक्टिव किट दी गई है। इसमें सिल्वर कलर की बड़ी ग्रिल, नए फॉग लैम्स और चिन स्पॉयलर दिए हैं। साथ ही, डुअल-टोन अलॉय व्हील्ज दिए हैं।

इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। मैनुअल की कीमत IDR 187,000,000 (करीब 9.12 लाख रुपए) और ऑटोमैटिक की कीमत IDR 195,000,000 (करीब 9.51 लाख रुपए) है। बता दें कि कंपनी ने इस कार को बीते साल इंडोनेशिया मोटर शो में शोकेस किया था। ये इंडिया में 7 सीटर कैटेगरी में टॉप सेलिंग कार भी है।

Ertiga Sport का इंजन

कार में 1.5 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है। ये 104.7 PS पर 6,000 rpm पावर और 138 Nm पर 4,400 rpm टॉर्क जनरेट करता है। इसके मैनुअल मॉडल में 5 स्पीड गियरबॉक्स और ऑटोमैटिक मॉडल में 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया है। इसका इंजन इंडिया में आ रहे मॉडल के बराबर है।

Ertiga Sport का इंटीरियर

कार के अंदर ब्लैक लेजर कवर सीट्स दी हैं। प्रीमियम लुक के लिए डैशबोर्ड और डोर में फॉल्स पॉलिश्ड वुड एक्सेंट दिए हैं। कार में टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है, जो एंड्रॉइड और एपल कारप्ले सपोर्ट के साथ आता है।

दमदार माइलेज

इसके पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट का माइलेज 19.34 km/l, पेट्रोल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 18.69 km/l और डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन का माइलेज 25.47 km/l है। कंपनी ने इस कार में K15 इंजन दिया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


New Maruti Suzuki Ertiga Sport revealed in Indonesia, MPV gets a sporty body kit, new alloys, tweaked interiors and manual and automatic options

[ad_2]
Source link

Translate »