गैजेट डेस्क। आज से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) शुरू हो रही है। क्रिकेट का असली मजा तभी आता है जब उसे बड़ी स्क्रीन पर देखा जाए। ऐसे में यदि आपके घर में बड़ी स्क्रीन वाली टीवी नहीं है तब मजा फीका रह जाएगा। हालांकि, आप सिर्फ 100 रुपए खर्च करके बड़ी स्क्रीन तैयार कर सकते हैं। इतना ही नहीं, इस पर क्रिकेट के साथ दूसरी वीडियो भी देख सकते हैं। बस इसके लिए आपको एक प्रोजेक्टर बनाना पड़ेगा। इसे आप जूते के डिब्बे और मैग्नीफाइंग लेंस की मदद से घर पर ही तैयार कर सकते हैं।
इस सामान की होगी जरूरत
1. एक खाली जूते का डिब्बा (शू बॉक्स)
2. मैग्नीफाइंग लेंस
3. पेपर कटर
4. चिपकाने के लिए ग्लू और टेप
5. थर्माकॉल का टुकड़ा
नोट : ये प्रोजेक्टर आपके स्मार्टफोन पर काम करेगा। आपको मार्केट से एक मैग्नीफाइंग लेंस खरीदना होगा। 100 रुपए में अच्छा मैग्नीफाइंग लेंस मिल जाता है। लेंस जितना बड़ा होगा स्क्रीन उतनी बड़ी बनेगी। ये प्रोजेक्टर 15 मिनट में तैयार हो जाता है।
आगे की स्लाइड्स पर जानिए मोबाइल मूवी प्रोजेक्टर बनाने की पूरी प्रॉसेस…
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link