इस बाइक के फ्यूल टैंक में नहीं डालना पड़ता पेट्रोल, फिर भी देती है 160KM का दमदार माइलेज; इसके साथ आती है कार के जैसी स्मार्ट Key

[ad_1]


ऑटो डेस्क। इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक व्हीकल की शुरुआत हो चुकी है। होंडा से लेकर ओकिनावा, अथर, जीएम मोटर्स जैसी कई कंपनियां इंडिया में अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च कर चुकी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अब जर्मन की कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक बाइक सुपर सोको (Super Soco) को यहां लॉन्च करने का प्लान कर रही है। वैसे कंपनी बीते साल अपनी इस बाइक को नेपाल में लॉन्च कर चुकी है। सुपर सोको स्टाइलिश होने के साथ दमदार भी है।

160KM का माइलेज

कंपनी का दावा है कि ये बाइक 60V 26Ah की दो पावरफुल बैटरी से लैस है। वहीं, इसमें 2400-Watt की मोटर दी है। ये बैटरी 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती हैं, जिसके बाद बाइक को 160 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। बाइक पर 2 पैसेंजर्स का स्पेस दिया है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लियरेंस 198mm है। बाइक की मैक्सिमम स्पीड 45KM प्रति घंटा है।

पेट्रोल टैंक के नीचे लगेज बॉक्स

सुपर सोको इलेक्ट्रिक बाइक है, यानी ये बिना पेट्रोल के चलती है। ऐसे में बाइक में जो पेट्रोल टैंक दिया है उसके नीचे लगेज बॉक्स है। यानी पेट्रोल टैंक के नीचे आप सामान रख सकते हैं। ये एक तरह की डिग्गी है, जिसे सीट के नीचे से ओपन किया जाता है। बाइक में कार की तरह स्मार्ट Key दी गई है। इसकी मदद से बाइक को लॉक-अनलॉक भी कर सकते हैं।

बाइक के दूसरे फीचर्स

बाइक में फ्रंट, रियर और फ्लैशिंग LED लाइट्स दी हैं। इसमें डिस्प्ले स्क्रीन यानी स्पीडोमीटर LCD के साथ दिया है। बाइक के साथ 2 पीस रिमोट की (Key) दी गई है। बाइक को राइडर अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकता है। कंपनी ने इसे चार कलर वेरिएंट डीप ब्लैक, फ्रॉस्ट सिल्वर, स्नो व्हाइट, रेस रेड और एड्रेनालाइन ऑरेंज में लॉन्च किया है। बाइक के दोनों टायर ट्यूबलेस और अलॉय व्हील्स के साथ आते हैं।

बाइक की प्राइस

कंपनी ने नेपाल में इस बाइक को दो अलग वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसमें Super SOCO TS (2400-Watt) की कीमत Rs. 2.49 लाख रुपए है। तो दूसरी तरफ, Super SOCO TC (3000-Watt) की कीमत 2.74 लाख रुपए है।

सुपर बाइक मॉडल की कीमत (एक्स-शोरूम)

Suzuki Hayabusa : 15 लाख से शुरू
Kawasaki Ninja ZX 10R : 14 लाख से शुरू
Honda CBR1000RR 18 : लाख से शुरू
Yamaha YZF R1 : 20 लाख से शुरू
Aprilia RSV4 : 28 लाख से शुरू

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Super soco powerful electric motorcycles price starts at 2.49 lakhs, top speed, mileage and specification

[ad_2]
Source link

Translate »