@भीमकुमार
दुद्धी । सिविल बार सभागर में आज सोमवार को दोपहर में सिविल बार एसोसिएशन संघ के आम सभा की बैठक दोपहर में हुई । बैठक की अध्यक्षता बार संघ अध्यक्ष अमिताभ जायसवाल की अध्यक्षता में हुई । बैठक में वर्तमान कार्यकारणी 2018 – 19 को भंग कर दिया गया । तत्पश्चात नयी कार्यकारणी के गठन हेतु पांच सदस्यीय ईल्डर कमेटी का गठन किया गया । ईल्डर कमेटी में नंदलाल को चैयरमेन के अलावा रामनरेश ,ज्ञानी प्रसाद ,रामजी पांडेय,विनय कुमार को ईल्डर कमेटी का सदस्य नामित किया गया ।ईल्डर कमेटी के चैयरमेन नन्दलाल ने सिविल बार एसोसिएशन संघ के नए कार्यकारणी के चुनाव के लिये आज ही चुनाव के तिथियों की घोषणा कर दी गई ।ईल्डर कमेटी चैयरमेन ने बताया कि 26 तथा 27 मार्च को नामांकन फार्मो की बिक्री तथा नामांकन पत्र दाखिल किये जायेंगे ।वहीं 28 मार्च को 10 बजे से 1 बजे तक नामांकन फार्मो की जांच था उसके बाद नाम वापसी किये जायेंगे ।उन्होंने बताया कि 29 मार्च को 10: 30 बजे से 3 बजे तक मतदान होगा । तत्पश्चात उसी दिन 3:30 बजे मतो की गणना एवं परिणामों की घोषणा की जायेगी । सिविल बार संघ आज भंग होने के बाद से ही कचहरी परिसर में चुनावी सरगर्मी शुरू हो गया हैं ।अध्यक्ष और सचिव पद पर कौन कौन अधिवक्ता इस चुनाव मैदान में आमने सामने होंगे यह तस्वीर एक दो दिन के बाद साफ होगा की चुनाव में अध्यक्ष और सचिव पद के कितने दावेदार होंगे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal