Datsun Redi-go: इंडिया की सस्ती कारों में शामिल है इसका नाम… अब कंपनी कम कीमत में देगी कई सेफ्टी फीचर्स, बेस मॉडल में मिलेगा ABS; 22km से ज्यादा है माइलेज

[ad_1]


ऑटो डेस्क। जापानी कार कंपनी डैटसन ने अपनी लो बजट हैचबैक कार Datsun Redi GO का नए सेफ्टी फीचर्स के साथ अपडेट किया है। अब इस कार के सभी वेरिएंट में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसा एडवांस फीचर मिलेगा। इसके साथ, थ्री-प्वाइंट सीट बेल्ट, रियर डोर चाइल्ड लॉक, रियर स्टॉप लैम्प, ड्राइवर एयरबैग, LED डेटाइम रनिंग लैम्प, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। बता दें कि 1 अप्रैल, 2019 से सभी कार के नए मॉडल में ABS होना अनिवार्य है। इस कार की शुरुआती कीमत 2,67,690 रुपए (दिल्ली एक्स-शोरूम) है। ये इंडिया की सबसे सस्ती कार की लिस्ट में शामिल है।

दो इंजन में आती है रेडी-गो

डैटसन रेडी-गो में 2 अलग-अलग पावर वाले इंजन दिए हैं। इसमें एक 0.8 लीटर पेट्रोल और 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है। 1.0 लीटर में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियर बॉक्स का ऑप्शन भी मौजूद है। इस मॉडल में क्लच नहीं होती है। ऑटोमैटिक होने की वजह से ये ड्राइविंग के दौरान कभी बंद नहीं होगी। ये गियर बॉक्स खुद ही स्पीड के हिसाब से गियर चेंज करता है। इसमें मैनुअल मोड भी होता है। कार का माइलेज 22.7 kmpl है।

कार के अन्य फीचर्स

कार में USB और ब्लूटूथ सपोर्ट स्टीरियो सिस्टम दिया है। इसमें FM भी है। इसमें मैनुअल AC है। सभी पावरविंडो हैं, जिनका कंट्रोल और लॉक ड्राइवर सीट के पास भी है। कार 5 कलर वेरिएंट में आती है, जिसमें रूबी, सिल्वर, लाइम, ग्रे और व्हाइट शामिल हैं। कंपनी कार के इंटीरियर को खूबसूरत बनाने के लिए स्पोर्टी किट का ऑप्शन भी देती है। जिसकी कीमत 6563 रुपए से शुरू है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Datsun Redi go gets safety upgrades price starting from rs. 2.67 lakhs

[ad_2]
Source link

Translate »