बिना पेट्रोल के चलने वाला स्कूटर… 7 इंच की टच स्क्रीन वाला मीटर और रिवर्स गियर भी दिया, कहीं जाने का रास्ता भी स्कूटर ही बताएगा; 75km है माइलेज

[ad_1]


ऑटो डेस्क। इंडिया में अब ई-स्कूटर की बड़ी रेंज है। आने वाले दिनों में कई ऑटोमोबाइल कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करेंगी। इस साल बेंगलुरु की ऑटोमोबाइल स्टार्टअप कंपनी अथर एनर्जी (Ather Energy) ने भी अपना पहला ई-स्कूटर Ather S340 लॉन्च कर दिया था। इसकी ऑनरोड प्राइस (बेंगलुरु) 1,09,750 रुपए है। इसमें रजिस्‍ट्रेशन, इंश्योरेंस और स्मार्ट कार्ड शामि‍ल है। इसमें एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट करने वाला टच-स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है।

अथर एनर्जी स्कूटर के फीचर्स

> इस स्कूटर में एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम वाला इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। ये टच-स्क्रीन के साथ आएगा, जो पूरी तरह वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ होगा।
> इसमें पुश नेविगेशन, पार्किंग असिस्ट सिस्टम, वाटरप्रूफ चार्जर, मल्टीपल राइडिंग मोड्स जैसे फीचर्स भी होंगे।
> इन्फोटेनमेंट सिस्टम में आप ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जैसे डॉक्युमेंट अपलोड कर सकते हैं।
> स्कूटर में S340 में लिथियम-आयन बैटरी है। इस फुल चार्ज करके 75km का सफर तय कर सकते हैं।
> इसे 50 मिनट में 80% तक चार्ज किया जा सकेगा। स्कूटर की टॉप स्पीड 80kmph है।
> कंपनी का दावा है कि‍ यह 3.9 सेकंड में 0 से 40 Kmph की स्‍पीड पकड़ सकता है।
> रि‍मोट डायग्‍नोस्‍टि‍क्‍स, स्‍टैलाइट नेवि‍गेशन के साथ-साथ फ्रंट और रियर डि‍स्‍क ब्रेक और टेलि‍स्‍कॉपि‍क फ्रंट सस्‍पेंशन है।
> आसानी से बैक करने के लिए स्कूटर में रिवर्स गियर भी दिया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Ather Electric Scooter With Touchscreen Instrument Console And Document Upload Features

[ad_2]
Source link

Translate »