ऑटो डेस्क। हीरो मोटोकॉर्प जल्द ही अपने पॉपुलर स्कूटर प्लेजर (Pleasure) फेसलिफ्ट का नया वेरिएंट लॉन्च कर सकती है। इस स्कूटर को नए कलर के साथ एक एड शूट के दौरान देखा गया। इस दौरान कंपनी की ब्रांड एंडोर्समेंट करने वाली एक्ट्रेस आलिया भट्ट इसे चलाती नजर आईं। इस स्कूटर में BSIV इंजन दिया है। बता दें कि फरवरी 2019 में कंपनी ने 617,215 यूनिट सेल की हैं।
ऐसे हैं इस स्कूटर के फीचर्स
प्लेजर में पहली बार न्यू ब्लू कलर मिलने वाला है। इसमें नया एलगन्ट लुकिंग हेडलैम्प दिया है। ये LED हेडलैम्प है, जो डे रनिंग फीचर के साथ दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि हीरो इसमें एनालॉग-डिजिटल कोम्बो क्लस्टर देगी। स्कूटर के दोनों तरफ सिल्वर क्रोम की लेयर दी है, जिससे इसका लुक ज्यादा अट्रैक्टिव नजर आ रहा है।
हीरो प्लेजर के फीचर्स
हीरो प्लेजर में 102cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया है। ये 7PS पर 7000rpm पावर और 8.1Nm पर 5000rpm पीक टॉर्क जनरेट करता है। स्कूटर की टॉप स्पीड 77kmph है। इसका माइलेज 55 km/l है। कंपनी के दूसरे स्कूटर मेस्ट्रो एज और डुइट में भी इतने पावर का इंजन दिया है। इसमें 130mm ड्रम ब्रेक इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम (IBS) के साथ दिए हैं। प्लेजर की दिल्ली एक्स-शोरूम प्राइस 47,100 रुपए है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link