Maruti Celerio Gets ABS: मारुति ने अपनी इस कार जोड़े 4 एडवांस सेफ्टी फीचर्स, हाई स्पीड पर करेगी अलर्ट; सीट बेल्ट लगाने की दिलाएगी ध्यान

[ad_1]


ऑटो डेस्क। मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) अपनी हैचबैक सेगमेंट की कार सिलेरियो को सेफ्टी फीचर्स के साथ अपग्रेड किया है। कंपनी ने इस कार के सभी वेरिएंट्स में ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), डुअल फ्रंट एयरबैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड वार्निंग सिस्टम को एड किया है। यानी अब ये कार सभी सेफ्टी नोर्म्स को पूरा करती है। बता दें कि सिलेरियो मारुति के साथ इंडिया की बेस्ट सेलिंग कार की लिस्ट में शामिल है। इसकी कीमत 4.30 लाख से शुरू है। जो स्विफ्ट, डिजायर, बलेनो से काफी कम है।

मारुति सिलेरियो के फीचर्स

> सिलेरियो पेट्रोल और CNG वेरिएंट में आती है। पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 23.1km/l और CNG का माइलेज 31.76km/kg है।
> सिलेरियो में 998cc का K10B 3 सिलेंडर इंजन दिया है। इसका स्टैंडर्ड टाइप BS4+OBD II है।
> ये मैनुअल और ऑटो गियर शिफ्ट टेक्नोलॉजी के साथ आती है, यानी सारे गियर कार खुद ही चेंज करती है।
> ये मारुति की पहली ऑटो गियर शिफ्ट चेंज करने वाली पहली कार भी है।
> कार में 35 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। इसमें 5 सीटर के साथ बैक में 235 लीटर का बूट स्पेस दिया है।
> इसमें इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टीयरिंग दी है। वहीं टायर साइज 165/70R14 है।
> इंट्रीग्रेटेड ऑडियो सिस्टम दिया है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। वहीं, स्टीयरिंग से ऑडियो कंट्रोल कर सकते हैं।

सिलेरियो की कीमत (दिल्ली एक्स-शोरूम)

CELERIO LXI की कीमत 4,30,675
CELERIO(TOUR H2) की कीमत 4,36,468 रुपए
CELERIO LXI(O) की कीमत 4,39,046 रुपए
CELERIO VXI की कीमत 4,69,525 रुपए
CELERIO VXI(O) की कीमत 4,76,644 रुपए
CELERIO ZXI की कीमत 4,95,311 रुपए
CELERIO VXI AMT की कीमत 5,12,525 रुपए
CELERIO VXI AMT(O) की कीमत 5,19,644 रुपए
CELERIO VXI CNG की कीमत 5,34,386 रुपए
CELERIO ZXI(OPT) की कीमत 5,35,665 रुपए
CELERIO ZXI AMT की कीमत 5,38,311 रुपए
CELERIO VXI CNG(O) की कीमत 5,42,387 रुपए
CELERIO ZXI AMT(O) की कीमत 5,47,666 रुपए

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


2019 Maruti suzuki celerio gets dual front airbags & more safety features as standard equipment, celerio mileage and top speed

[ad_2]
Source link

Translate »