IRCTC andaman tour package 2019: होली की छुटि्टयों के पहले IRCTC ने पेश किया अंडमान का टूर पैकेज, 4 दिनों तक पोर्ट ब्लेयर से लेकर हैवलॉक आइलैंड तक घूमने का मौका, देश के सबसे खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस में से एक है ये

[ad_1]


ट्रैवल डेस्क। IRCTC टूरिज्म ने अंडमान हॉलीडे टूर पैकेज पेश किया है। इसमें पोर्ट ब्लेयर, हैवलॉक आइलैंड जैसी जगह घुमाई जाएंगी। 31 मार्च तक हर रोज यह ट्रिप है। जानिए इसकी पूरी डिटेल।

क्या-क्या शामिल होगा<br />- पोर्ट ब्लेयर में 3 दिन का स्टे होगा।
– हैवलॉक में एक दिन का स्टे होगा।
– होटल में ठहरने की व्यवस्था होगी।
– सभी स्थलों पर घूमने के लिए गाड़ी की व्यवस्था होगी।
– सभी जगह की परमीशन, एंट्री टिकट, लग्जरी क्रूज टिकट, फॉरेस्ट एरिया में घूमने का परमीट भी दिया जाएगा।
– ब्रेकफास्ट हर रोज दिया जाएगा।
– सभी टैक्स शामिल होंगे।

क्या शामिल नहीं होगा
– ट्रेन, एयर का किराया पैकेज में शामिल नहीं।
– किसी भी तरह की व्यक्तिगत खर्चा आपको ही वहन करना होगा।
– कुल 10 सीटें।

कहां से शुरू होगा टूर
– टूर पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट से शुरू होगा। यानी यहां तक आपको अपने इंतजाम से पहुंचना होगा।
– चौथे दिन सभी यात्रियों को पोर्ट ब्लेयर ही ड्रॉप किया जाएगा। यहां से जाने की व्यवस्था खुद करनी होगी।

कितना आएगा खर्चा
– स्टेंडर्ड कैटेगरी में बुकिंग 13,660 रुपए प्रति व्यक्ति से लेकर 16030 रुपए तक।
– कम्फर्ट कैटेगरी में बुकिंग 15,920 रुपए से लेकर 18875 रुपए तक।
– बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी टूरिज्म की वेबसाइट www.irctctourism.com पर विजिट करें।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


IRCTC Andaman Holiday Tour Package: Holiday Packages, Tour Packages in India: Domestic Budget Holiday Packages: Dainik Bhaskar Hindi News

[ad_2]
Source link

Translate »