Hero Destini 125 : फरवरी में इस स्कूटर की डेली 857 यूनिट हुई सेल, होंडा और TVS की पॉपुलर स्कूटर को भी छोड़ा पीछे; 51km से ज्यादा है माइलेज

[ad_1]


ऑटो डेस्क। हीरो मोटोकॉर्प ने अपने पॉपुलर स्कूटर डेस्टिनी 125 (Destini) की फरवरी में 24018 यूनिट सेल की है। यानी 28 दिनों के दौरान कंपनी ने डेली 857 यूनिट सेल की हैं। ये कंपनी का बेस्ट सेलिंग स्कूटर भी है। भारत में ये बेस्ट सेलिंग स्कूटर की कैटेगरी में दूसरे नंबर पर भी है। इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम प्राइस 54,650 रुपए है। खास बात ये रही कि इसने होंडा ग्राजिया, टीवीएस एनटॉर्क को भी सेलिंग पीछे छोड़ दिया।

पिछले साल लॉन्च किया था स्कूटर

हीरो ने Destini 125 को बीते साल अक्टूबर में लॉन्च किया था। हालांकि, इसकी सेलिंग नवंबर 2018 से शुरू हुई थी। ये हीरो का 125cc इंजन वाला पहला स्कूटर भी है। जनवरी में कंपनी ने इसकी 21,352 यूनिट सेल की थी। यानी लगातार दूसरे महीने इसकी सेलिंग 20 हजार यूनिट से ज्यादा रही है।

फरवरी 2019 की सेलिंग

> Hero Destini 125 की 24,018 यूनिट सेल
> TVS Ntorq की 16,370 यूनिट सेल
> Honda Grazia की 8,373 यूनिट सेल

Destini 125 का इंजन

इस स्कूटर में 125cc का सिंगल-सिलेंडर एयर कूल्ड पेट्रोल इंजन दिया है। ये 8.70 bhp पर 6,750 rpm पावर और 10.2 Nm पर 5,000 rpm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया है। स्कूटर की टॉप स्पीड 85km/h है। ये स्कूटर 51.58 kmpl का माइलेज देता है। इसमें मल्टी फंग्शन की (Key), मोबाइल चार्जर के साथ पेट्रोल टैंक बाहर की तरफ दिया है। फ्यूल टैंक को आगे की तरफ से चाबी से ओपन किया जाता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Hero Destini 125 Price, Images, Colours, Mileage & Reviews: Latest Auto news and Updates in Hindi: Dainik Bhaskar Hindi

[ad_2]
Source link

Translate »