रॉयल चैलेंजर्स आईपीएल की ‘चोकर्स’ टीम; 3 फाइनल खेली, लेकिन चैम्पियन नहीं बनी

[ad_1]


खेल डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन की शुरुआत 23 मार्च से होगी। टूर्नामेंट के पहले मैच में पिछले बार की चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। बेंगलुरु की कमान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के हाथों में है। टीम उनके नेतृत्व में 2016 में फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन जीत नहीं सकी। टीम 2009 में अनिल कुंबले और 2011 में डेनियल विटोरी की कप्तानी में फाइनल खेली, हार मिली। टीम के पास शुरू से ही दुनिया के बेहतरीन टी-20 खिलाड़ी रहे, लेकिन वह चैम्पियन नहीं बन सकी। इससे बेंगलुरु को आईपीएल की ‘चोकर्स’ टीम कहा जाने लगा।

दक्षिण अफ्रीकी टीम को भी ‘चोकर्स’ कहा जाता है
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका को ‘चोकर्स’ कहा जाता है। उनके पास हैंसी क्रोनिए, लांस क्लूजनर, शॉन पोलाक, गैरी कर्स्टन, एलन डोनाल्ड, ग्रीम स्मिथ, जैक कालिस, डेल स्टेन, मखाया एंटिनी और एबी डीविलियर्स जैसे खिलाड़ी रहे, लेकिन वह चैम्पियन नहीं बन पाया। 1999 और 2015 में सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

कोहली

बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं कुंबले, मुरलीधरन और द्रविड़ जैसे खिलाड़ी
अफ्रीकी टीम की तरह ही बेंगलुरु के पास भी आईपीएल की शुरुआत से ही बेहतरीन खिलाड़ी रहे। इनमें जैक कालिस, केविन पीटरसन, क्रिस गेल, तिलकरत्ने दिलशान, कोहली, रॉबिन उथप्पा, युवराज सिंह, कुंबले, रॉस टेलर, डेनियल विटोरी, राहुल द्रविड़, शेन वॉटसन, ब्रैंडन मैकुलम, मुरलीधरन और डिविलियर्स प्रमुख हैं।

राहुल

कोहली ने 2016 सीजन में 973 रन बनाए, लेकिन टीम चैम्पियन नहीं बनी
टीम इन धुरंधर के होने बावजूद सिर्फ तीन बार फाइनल खेल पाई। गेल दो बार (2011 और 2012) आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने टीम के लिए दो बार 700 से ज्यादा और एक बार 600 से ज्यादा रन बनाए। वहीं, कोहली ने तो 2016 सीजन में सबसे ज्यादा 973 रन बना दिेए, लेकिन टीम जीत नहीं सकी।

गेल

2015 में बेंगलुरु के तीन बल्लेबाज और चार गेंदबाज टॉप-10 में शामिल थे

सीजन टॉप-10 में बल्लेबाज टॉप-10 में गेंदबाज
2008 कोई नहीं कोई नहीं
2009 कोई नहीं कुंबले (21 विकेट)
2010 जैक कालिस (572 रन) कुंबले (17), विनय कुमार (16), डेल स्टेन (15)
2011 क्रिस गेल (608), कोहली (557) श्रीनाथ अरविंद (21)
2012 गेल (733) विनय कुमार (19), जहीर खान (17)
2013 गेल (708), कोहली (634) विनय कुमार (23)
2014 कोई नहीं वरूण एरॉन (16)
2015 विलियर्स (513), कोहली (505), गेल (491) युजवेंद्र चहल (23), मिशेल स्टार्क (20), हर्शल पटेल (17) डेविड विज (16)
2016 कोहली (973), डिविलियर्स (687) चहल (21), शेन वॉटसन (20)
2017 कोई नहीं पवन नेगी (16)
2018 कोहली (530) उमेश यादव (20)

पिछले साल छठे स्थान पर थी बेंगलुरु
बेंगलुरु की टीम पिछले दो सीजन में प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंची। पिछली बार 2016 में वह प्लेऑफ में गई तो फाइनल भी खेली। तब उसे सनराइजर्स ने हराया था। टीम 2015 में तीसरे, 2010 में चौथे, 2012 और 2013 में पांचवें, 2018 में छठे, 2008 और 2014 में सातवें स्थान पर रही।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


विराट कोहली ने 2011 में पहली बार रॉयल चैलेंजर्स की कप्तानी की थी।


गेल ने 2012 सीजन में 733 रन बनाए थे।


कोहली के नाम आईपीएल में चार शतक।


राहुल द्रविड़ रॉयल चैलेंजर्स के पहले कप्तान थे।

[ad_2]
Source link

Translate »