घोरावल/सोनभद्र (अनुराग कुमार) अवैध शराब बनाने वाले 3 लोगों को मय शराब घोरावल पुलिस ने किया गिरफ्तार।सोनभद्र एसपी सलमान ताज पाटिल के निर्देशन में घोरावल कोतवाली क्षेत्र के कोरट गांव में कोतवाली प्रभारी शिव कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एसआई राजेश मौर्य व अन्य के साथ कोरट गांव में छापेमारी की गई।मौके से 120 लीटर कच्ची शराब की बरामदगी के अलावा तीन कुन्तल लहन नष्ट किया गया।इस सम्बंध में तीन के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में लक्षनधारी पुत्र लल्ले,अजय व शंकर पुत्रगण लक्षनधारी निवासीगण कोरट गांव के खिलाफ कार्यवाही की गई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

