डाला /सोनभद्र(गिरीश तिवारी)चोपन थाना क्षेत्र के गुरमुरा खाना खजाना होटल के सामने शनिवार की बीती रात्रि ओमप्रकाश अग्रहरी चाय स्टाल के गोदाम में ताला तोड़कर हजारों रुपए की हुई चोरी|प्राप्त जानकारी के अनुसार हर दिन की भातिं ओमप्रकाश अपनी दुकान को बन्द करके सोने चले गए थे
,जब वह नित्य क्रिया शौच के लिए जा रहे थे की रास्ते में चीप्स व पानी की खाली बोतल व अन्य समान देखकर चकित हो गए ,रास्ते में बिखरा समान को देखकर ओमप्रकाश अपने गोदाम को देखने गए तो गोदाम का ताला टुटा हुआ मिला ,जिसमे रखा हुआ नमकीन, कुरकुरे, चीप्स , पानी का बोतल, सोलर प्लेट,बैट्री, कोल्ड ड्रीक व केतली समेत कई समान चोरी हो गई|भुक्तभोगी के मुताबीक चोरी गए समान की कीमत लगभग पन्द्रह हजार रुपए है|पीडी़त ने घटना क्रम की सुचना पीआरबी पुलिस को फोन करके दी|इस सन्दर्भ में चोपन इस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया की चोरी की सुचना मिली है घटना क्रम मे अभी कोई भी तहरीर नही मिली है तहरीर मिलते ही कार्यवाही की जाएगी|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
