ऑटो डेस्क। इटली की कंपनी अप्रिलिया (Aprilia) भारत में अपना पॉपुलर मैक्सी स्कूटर अप्रिलिया 160cc (Aprilia 160cc) जल्द ही लॉन्च करेगी। बाइकवाले वेबसाइट के मुताबिक इस स्कूटर को कंपनी अगले साल के शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। इस स्कूटर को इटली में ही डेवलप किया जा रहा है, वहीं इसका काम फाइनल स्टेज पर है। इस स्कूटर को भारतीय इंजीनियर्स द्वारा तैयार किया जा रहा है। इसका इंजन BS-VI रेडी होगा।
सबसे स्टाइलिश स्कूटर
ये इंडिया में लॉन्च होने वाला सबसे स्टाइलिश स्कूटर भी होगा। कंपनी ने इसे इस तरह डिजाइन किया है कि ये बाइक और स्कूटर दोनों की तरह दिखाई देता है। इसमें 160cc का पेट्रोल इंजन मिलेगा। दूर से देखने पर ये सुपर बाइक की तरह नजर आता है। कंपनी का अभी सबसे एडवांस मॉडल SRV 850 है। यदि इसका डिजाइन उसके जैसा हुआ तब उसमें डुअल साइलेंसर, दोनों टायर में डिस्क ब्रेक, फ्रंट में ट्रिपल हेडलाइट, LED टेल लाइट, तीन अलग तरह के स्पीडो मीटर, साइड मिरर पर इंडीकेटर लाइट्स जैसे फीचर्स मिलेंगे। वहीं, सेफ्टी के लिए इसमें ABS/ATC होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link