सब स्टेशन में आग लगने से नगर समेत ग्रामीण अंचलों की विद्युत आपूर्ति ठप

सोनभद्र। जिला मुख्यालय पर देर रात हाईडिल मैदान  के पास स्थित  33/11केवी  व 132 केवी के सब स्टेशन में अचानक आग लगने से नगर क्षेत्र समेत कई ग्रामीण  इलाकों की बिजली गुल हो गयो। सब स्टेशन में आग लगने की जानकारी पर बिजली विभाग हरकत में आते ही फायर बिग्रेड को सूचना देकर आग बुझाने में कड़ी मशक्कत किया। मौके पर पहुची फायर बिग्रेड ने काफी मशक्कत के बाद आग और काबू पाया ।

image

आज सब स्टेशन पर सुबह से ही अधिकारों ने पहुच कर  33/11 केवी के स्टेशन और 132 केवी बिजली सब स्टेशन के सिटी में आग लगी है जिससे लाखो रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। आग लगने का मुख्य कारण चण्डी होटल के पास फाल्ट आया था जिसकी वजह से बिजली के तार आपस मे उलझ गए और 33 / 11 केवी सब स्टेशन और छपका सब स्टेशन में जर्क आया जिसमे दोनो जगह आग लग गयी है। जिसे फायर बिग्रेड की मदद से बुझाया गया। इससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। सब स्टेशन में मरम्मत का कार्य चल रहा है दोपहर तक  सभी इलाको में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

image

सोनभद्र में जिला मुख्यालय पर देर रात हाईडिल मैदान  के पास स्थित  33/11केवी  व 132 केवी के सब स्टेशन में अचानक आग लगने से नगर क्षेत्र समेत कई ग्रामीण  इलाकों की बिजली गुल हो गयो। सब स्टेशन में आग लगने की जानकारी पर बिजली विभाग हरकत में आते ही फायर बिग्रेड को सूचना देकर आग बुझाने में कड़ी मशक्कत किया। मौके पर पहुची फायर बिग्रेड ने काफी मशक्कत के बाद आग और काबू पाया । यह आग इतनी तेज थी कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाना पड़ा जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका वही छपका पावर हाउस में भी आग लग गयी जिसमे वहां भी आग लग गयी और सीटी जल गई।आग लगने से रॉबर्ट्सगंज समेत कई इलाकों की बिजली सप्लाई ठप हो गयी है।

image

आज सब स्टेशन पर सुबह से ही अधिकारों ने पहुच कर  33/11 केवी के स्टेशन और 132 केवी बिजली सब स्टेशन के सिटी में आग लगी है जिससे लाखो रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। आग लगने का मुख्य कारण चण्डी होटल के पास फाल्ट आया था जिसकी वजह से बिजली के तार आपस मे उलझ गए और 33 / 11 केवी सब स्टेशन और छपका सब स्टेशन में जर्क आया जिसमे दोनो जगह आग लग गयी है। जिसे फायर बिग्रेड की मदद से बुझाया गया। इससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। सब स्टेशन में मरम्मत का कार्य चल रहा है दोपहर तक  सभी इलाको में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

Translate »