दुद्धी/सोनभद्र (भीम कुमार) राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ दुद्धी का वन विहार कार्यक्रम बुधवार को ठेमा नदी स्तित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वयं सेवकों ने शारीरिक एवं बौद्धिक का जमकर अभ्यास किया। दुद्धी जिला प्रचारक ओम प्रकाश जी ने अपने संबोधन में स्वयं सेवकों को संघ में वन विहार कार्यक्रम के आयोजन के महत्व को उल्लेखित किया। उन्होंने कहा ऐसे कार्यक्रमों से जहां नए स्वयं सेवकों को संगठन से जोड़ने का अवसर प्राप्त होता है वहीं सामूहिक रूप से खेलने, खाने व विचार-विमर्श का अवसर भी प्राप्त होता है। नगर संघ चालक डॉ राजकिशोर सिंह,जिलासंघ चालक श्याम जी सिंह,जिलाप्रचारक ओमप्रकाश जी,जिला बौद्धिक प्रमुख नंदलाल अग्रहरी,नगर प्रचारक नितिन जी,नगर कार्यवाह अरुडोदय जौहरी,चेयरमैन राजकुमार,मनोज सिंह बबलू,भोला आढ़ती,प्रेमचंद आढ़ती,चंद्रिका आढ़ती,दिनेश आढ़ती,बालकृष्ण जायसवाल,दिनेश अग्रहरी, सुरेन्द्र अग्रहरी, अंजनी जी,जितेंद्र श्रीवास्तव, डॉ के के चौरसिया,विवेक जौहरी,अनुरोध गुप्ता भोजवाल,पीयूष अग्रहरी,गोरखनाथ अग्रहरी,कृष्ण देव जी पंकज जायसवाल,मनीष ओमप्रकाश मिश्रा शांतनु सिंह निमेश सहित अन्य संघ कार्यकर्ता मौजूद रहे।