लाइफस्टाइल डेस्क. अलमारी में कपड़े सलीक़े से रखने का एक ही नियम है कि इन्हें हमेशा हैंगर में लटकाकर रखें। इन्हें मोड़कर रखने से इनमें सिलवटें बन जाती हैं और तह भी ख़राब हो जाती है। लेकिन अलमारी में कपड़े लटकाने की व्यवस्था न हो तो इनकी तह बनाने के अलावा और कोई उपाय भी नहीं है। वहीं जब सफ़र करने की बात हो तो कपड़ों को मोड़कर ही रखना पड़ता है। ख़ासतौर पर शर्ट्स, टी-शर्ट्स और जींस की तहें बिगड़ जाती हैं। आइए, देखें कि कैसे इन्हें तह करें कि क्रीज़ ख़राब न हो।
-
शर्ट को समतल सतह पर उल्टा करके रखें। अब दाएं हाथ के अंगूठे को शर्ट के बाएं कंधे पर कॉलर से दो-तीन उंगली दूर रखते हुए उतना हिस्सा नीचे तक मोड़ दें।
- यही प्रक्रिया दूसरी तरफ़ भी करें। बांहों को आधा मोड़ते हुए (चित्रानुसार) अंदर कर लें।
- अब शर्ट के बीच में हाथ रखकर कॉलर की ओर मोड़ते हुए तह बनाएं।
-
समतल सतह पर टी-शर्ट को उल्टा रखते हुए अच्छी तरह से फैलाएं। आस्तीनों को भी फैला लें।
अब टी- शर्ट का एक हिस्सा बीच की तरफ़ मोड़ें। आस्तीन को चित्रानुसार पहले पूरा खोलें फिर आधे को तिरछा करते हुए मोड़ें।
टी-शर्ट का दूसरा हिस्सा भी इसी तरह मोड़ें।
अब कॉलर को टी-शर्ट के आख़िरी छोर पर ले जाते हुए मोड़ें। मोड़े हुए हिस्से को दोबारा मोड़ दें। इससे तह और छोटी हो जाएगी। -
जींस के पायचे को एक के ऊपर एक रखें। अब ऊपर वाले पायचे को ऊपर की ओर ले जाते हुए तिरछा मोड़ें।
अब कमर के हिस्से को गोल घुमाते हुए नीचे की ओर यानी पायचे की ओर लेकर आएं।
जींस पूरी तरह से रोल हो जाएगी और तिरछा वाला पायचा बाहर की ओर रहेगा।
तिरछे पायचे को खोलते हुए रोल के ऊपर चढ़ा दें।