सोनभद्र l देश बचाओ आंदोलन अभियान के सयोंजक राजकुमार सोनी के नेत्तृत्व मे 13 मार्च बुधवार को राबर्ट्सगंज -सोनभद्र के आर टी एस क्लब के पास देश व लोक तंत्र की सुरक्षा को लेकर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई l
इस मौके पर पूर्वांचल राज्य जन मौर्चा के संघटन प्रमुख पवन कुमार सिंह एड. ने कहा की आगामी लोक सभा चूनाव मे जनपद सोनभद्र के मतदाता अपना वोट जरूर दे l पूर्वांचल राज्य जन मौर्चा के जिलाध्यक्ष शिव प्रकाश उर्फ़ राजू चौबे ने कहा पहले मतदान फिर जलपान करे l ईस मौके पर देश की सुरक्षा हेतू पाकिस्तान सीमा पर अस्थायी दीवार बनाने की मांग को लेकर काफी समय से देश हित मे केन्द्र से संघर्षरत देश बचाओ आंदोलन अभियान सयोंजक राजकुमार सोनी ने कहा की लोक तंत्र की सुरक्षा तभी हो सकता है
ज़ब राजनैतिक दल अपराधियों व माफियाओं को किसी भी सूरत मे चूनाव मे टिकट ना दे और देश की जनता मुर्गा -दारू, साड़ी- पैसा के लालच मे अपना वोट प्रत्यासी को ना बेचे और साफ व सुधरी छवि के लोग चूनाव जीतकर नेता बनकर देश की सेवा ईमानदारी करें तथा देश तभी सुरक्षित होगा ज़ब आतंकवाद -अपराध मुक्त देश होगा जिसको लेकर हमने जनपद सोनभद्र से देश के जवानों की सुरक्षा हेतू पाकिस्तान सीमा पर अस्थायी दीवार बनाकर देश की सुरक्षा किये जाने की मांग को लेकर केन्द्र सरकार से संघर्ष देश हित मे कर रहा हूँ तथा आगामी लोक सभा चूनाव मे देश बचाओ आंदोलन अभियान द्वारा जनपद सोनभद्र की जनता को उसी पार्टी को वोट देना का अपील करता है जो पार्टी देश की सुरक्षा हेतू सीमा पर दीवार बनाने की मांग को समर्थन करता हो l ईस मौके पर पवन कुमार सिंह एड, शिव प्रकाश उर्फ़ राजू चौबे, शमसाम अहमद, अनवर राईन, लल्लू, किशोर, अब्दुल, जाकिर, राजेश आदि लोग मौजूद रहे l प्रेषक–राजकुमार सोनी, सयोंजक -देश बचाओ आंदोलन अभियान (भारत )👏
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

