बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/विवेकानंद)
नधिरा सबश्टेशन की भी बिजली परीक्षा के वक्त परीक्षार्थियों के सामने खड़ा कर दी मुश्किलें
बभनी।बभनी सब स्टेशन से आपुर्ति हो रहे लगभग तीन दर्जन गाव मे सोमवार की सुबह से ही आपुर्ति बाधित है लोग अधेरे मे रहने को विवश है वहीं नधीरा सब श्टेशन की भी विद्युत आपूर्ति ठप चल रही है जिससे परीक्षा देने वाले छात्रों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
विभाग के ठेकेदार की लापरवाही से आठ घण्टे तक ग्यारह हजार के टुटे तार सडक पर लगे रहे उप खण्ड अधिकारी को जरिए दुरभाष सुचना पर कर्मियों ने तार हटाया।बभनी आसनडीह मार्ग पर सडक की पटरी फर तार पोल गडे है जो बडी दुर्घटना को दावत दे रहे है।बावजुद विभाग और अधिकारी कान मे तेल डाल बैठे है।सोमवार की सुबह अचानक बभनी जनता महाविद्यालय के सामने ,बभनी पट्रोल पम्प के पास,ब्लाक के पास सहित देवनाटोला मे अचानक ग्यारह हजार के तार टुट गये और सडक पर पुरे दिन पडे रहे तार टुटने के बाद आपुर्ति तो बन्द कर दी गयी लेकिन आठ घण्टे तक विभाग के लोगो द्वारा सडक के किनारे का तार नही उठाया गया ।
तार के टुटने से चैनपुर पोखरा मचबन्धवा ,सागोबाध, आसनडीह ,रन्दह ,परसाटोला,चौना सहित तीन दर्जन गाव मे अधेरा हो गया।समाचार लिखे जाने तक आपुर्ती बहाल नही हुआ था।मामले की जानकारी ग्रामीणों ने दुरभाष पर उप खण्ड अधिकारी को दिया तो इसके बाद सडक पर बिखरा टुटा ग्यार हजार का तार हटाया गया।बभनी मे विद्युत आपुर्ती के लिए सब स्टेशन को कान्ट्रेक्ट पर दिया जाता है साथ ही ठेकेदार को मरम्त का जिम्मा दिया जाता है लेकिन मरम्मत के नाम पर खाना पुरर्ति कर रहे है आए दिन तार टुटने की दुर्घटना होती है लेकिन कार्यवाही के आश्वासन पर बात खत्म हो जाती है।इस बावत उप खण्ड अधिकारी चन्द्रशेखर ने कहा सडक के तार को तत्काल हटाया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

