सोनभद्र। आज बसपा0 जिला कार्यालय परिसर रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र में बहुजन समाज पार्टी/समाजवादी पार्टी/राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के तत्वावधान में जिला स्तरीय संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम के मुख्यतिथि मा0 डॉ0 अशोक कुमार गौतम जी (जोन इन्चार्ज, इलाहाबाद व मिर्जापुर मण्डल बसपा0)
व मुख्यतिथि मा0 भाईलाल कोल जी पूर्व सांसद/प्रत्यासी लोकसभा रॉबर्ट्सगंज 80 व बसपा0 जिलाध्यक्ष बी0 सागर जी व सपा0 जिलाध्यक्ष विजय यादव जी एवं राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष सन्तोष कुमार पटेल जी के साथ सपा0 बसपा0 के पूर्व विधायकगण लोग मौजूद रहे।
इस कार्यकर्ता सम्मेलन में वक्ताओं द्वारा गठबन्धन के प्रत्यासी के समर्थन में सभी ने एक आवाज में बढ़ चढ़ कर प्रत्यासी को जिताने का संकल्प लिया।
वक्ताओं में अविनाश कुशवाहा जी,संजय यादव जी,रवि कुमार गोंड़ जी,सईद कुरैसी जी,परमेश्वर दयाल जी,सत्यनारायण जैसल जी,पन्ना लाल जी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधन किया गया।
इस कार्यक्रम जी जानकारी सपा0 मीडिया प्रभारी महफूज़ आलम खाँ ने दी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

