सैमसंग की नई स्मार्ट LED TV… चैनल बदलना हो या ऑन-ऑफ करना हो, घर के बाहर से भी कर पाएंगे ऑपरेट; म्यूजिक सिस्टम में हो जाती है कन्वर्ट

[ad_1]


गैजेट डेस्क। सैमसंग ने अपनी न्यू अल्ट्रा HD (4K) रेजोल्यूशन वाली स्मार्ट LED की रेंज लॉन्च की है। कंपनी ने इसे तीन स्क्रीन साइज 43-इंच, 50-इंच और 55-इंच में लॉन्च किया है। सैमसंग ने इन LED स्मार्ट टेलीविजन को हाईटेक बनाया है। इसमें कई ऐसे फीचर्स हैं जो पहला बार किसी TV में मिलेंगे। जैसे, इसमें वर्चुअल म्यूजिक सिस्टम और स्मार्टथिंक ऐप दिया गया है।

LED टेलीविजन की कीमत

> 43-इंच टेलीविजन की कीमत 39,999 रुपए
> 50-इंच टेलीविजन की कीमत 49,999 रुपए
> 55-इंच टेलीविजन की कीमत 59,999 रुपए

लॉन्चिंग ऑफर में 45 हजार तक बेनिफिट

> 43-इंच टेलीविजन की MRP 66,900 रुपए है, लेकिन अभी इसे सिर्फ 39,999 रुपए में खरीद सकते हैं। कंपनी लॉन्चिंग ऑफर में 40% का फायदा दे रही है। इसके साथ, 9000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा।

> 50-इंच टेलीविजन की MRP 94,900 रुपए है, लेकिन अभी इसे सिर्फ 49,999 रुपए में खरीद सकते हैं। कंपनी लॉन्चिंग ऑफर में 47% का फायदा दे रही है। इसके साथ, 17000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा।

> 55-इंच टेलीविजन की MRP 1,04,900 रुपए है, लेकिन अभी इसे सिर्फ 59,999 रुपए में खरीद सकते हैं। कंपनी लॉन्चिंग ऑफर में 42% का फायदा दे रही है। इसके साथ, 17000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा।

नोट : सभी LED टेलीविजन पर 1 + 1 साल की वारंटी है। इन्हें नो कोस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है।

वर्चुअल म्यूजिक सिस्टम और स्मार्टथिंक ऐप

इन सभी टेलीविजन में वर्चुअल म्यूजिक सिस्टम फीचर दिया है। यानी जैसे ही टीवी का म्यूजिक मोड ऑन करेंगे, ये वर्चुअल म्यूजिक सिस्टम में कन्वर्ट हो जाएगा। यानी स्क्रीन पर एक होम थिएटर की थीम आ जाएगी। जिसमें 2 स्पीकर्स के साथ सॉन्ग ड्यूरेशन और लिस्ट भी दिखाई देगी। टीवी को स्मार्टथिंक ऐप की मदद से फोन से कनेक्ट कर सकते हैं। यानी फोन का आउटफुट टीवी पर दिखाई देगा। इस ऐप की खास बात है कि आप टीवी को घर से दूर होकर भी ऑपरेट कर सकते हैं। इसके लिए बस उसे इंटरनेट से जुड़े रहना होगा।

सभी में एक जैसे फीचर्स

कंपनी ने इन सभी टीवी में एक जैसे फीचर्स दिए हैं। यानी स्क्रीन साइज अलग-अलग होगा, लेकिन फीचर्स कॉमन हैं। जैसे, सभी में 20 वॉट स्पीकर आउटपुट, 3840 x 2160 अल्ट्रा HD – 4X रेजोल्यूशन, 60 Hz स्टैंडर्ड रिफ्रेश रेट, 2 x HDMI पोर्ट, 1 x USB पोर्ट दिया है। टीवी का मॉडल नंबर NU6100 है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Samsung launched new 43-inch, 50-inch and 55-inch ultra HD 4k led smart tv with virtual music system and smart things app

[ad_2]
Source link

Translate »