सिर्फ दो प्रेमियों के लिए बने इस किले में न फोन है, न वाईफाई, 2020 तक कोई कमरा खाली नहीं

[ad_1]


लाइफस्टाइल डेस्क. 19वीं शताब्दी में कभी शराब पीने और गैरकानूनी कामों के लिए जाना जाने वाला डॉयडेन किला अब लंदन के खूबसूरत रोमांटिक डेस्टिनेशन के लिए भी जाना जाता है। ऊंचाई पर बना बेहद खूबसूरत किला अगले 16 महीनों तक नए जोड़ों के लिए बुक हो चुका है। खास बात है कि यहां न तो फोन सुविधा है और न ही वाईफाई।लंदन के कॉर्नवॉल में बना डॉयडेन किले को नेशनल ट्रस्ट ने 1956 में खरीदा था।

  1. 40 एकड़ में फैले डॉयडेन किले को 19वीं शताब्दी में स्थानीय निवासी ने अपने दोस्तों के लिए एक सीक्रेट जगह के तौर बनाया था। जहां शराब पीने और गैरकानूनी काम किए जाते थे। उस दौर में यहां न तो बिजली थी और न ही बाथरूम।

  2. 1956 में जब इसे नेशनल ट्रस्ट ने अपने अधिकार में लिया तो कई बदलाव किए। इसे कपल्स के लिए खूबसूरत डेस्टिनेशन के तौर पर तैयार किया गया। खूबसूरत वादियों से घिरे इस किले में केवल दो लोग यानी एक जोड़ा ही रह सकता है। यहां दो रातरुकने का खर्च करीब 43 हजार रुपए है। वहीं एक हफ्ता बिताना चाहते हैं तो डेढ़ लाख रुपए खर्च करने होंगे।

  3. इस खास जगह पर समय बिताने के लिए रोमांटिक जोड़ों में खासा क्रेज है। आलम यह है कि यह जगह जुलाई 2020 तक के लिए बुक है। इससे होने वाली कमाई से किले को और भी खूबसूरत बनाने का काम किया जाता है। इसमें किचन से लेकर घर की जरूरत का हर सामान जैसे फ्रिज, गीजर, टीवी, माइक्रोवेव, वॉशिंग मशीन उपलब्ध है।

  4. इस जगह का इस्तेमाल कई बार फिल्म और टीवी शोज के लिए किया गया है। इसके प्रति लोगों की बढ़ती दीवानगी का एक कारण यह भी है। यहां का इंटीरियर और खूबसूरत वादियां आने वाले लोगों को एक यादगार अनुभव का अहसास कराती हैं

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      19th centurys Doyden Castle turned into romantic destination booked for the 16 months


      19th centurys Doyden Castle turned into romantic destination booked for the 16 months


      19th centurys Doyden Castle turned into romantic destination booked for the 16 months


      19th centurys Doyden Castle turned into romantic destination booked for the 16 months


      19th centurys Doyden Castle turned into romantic destination booked for the 16 months

      [ad_2]
      Source link

Translate »