लाइफस्टाइल डेस्क. बार्सिलोना की चश्मा बनाने वाली कंपनी एफओएस (FOS) ग्राहकों को 100 फीसदी प्लास्टिक वेस्ट से चश्मे बनाने का ऑफर दे रही है। ग्राहक स्टोर में आकर खुद से अपने पसंदीदा रंग का चश्मा बना सकते हैं। खास बात है कि कंपनी की तकनीक से कस्टमर एक घंटे के अंदर चश्मा तैयार कर सकता है।
-
कंपनी के मुताबिक, 100 फीसदी रिसाइकल की गई प्लास्टिक से तैयार किए गए चश्मे को दोबारा फिर रिसायकिल करके तैयार बनाया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि यह तकनीक कस्टमर के लिए एक ऑफर की तरह है। जिसके तहत वह कभी भी अपना चश्मा बदल सकता है।
-
कंपनी के मुताबिक, फ्रेम के अलावा ग्राहक अपने मनपसंद रंग का ग्लास भी चुन सकेंगे। दावा है कि फ्रेम तैयार करने के दौरान खिलौने में प्रयोग होने वाली प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है। जिसे आमतौर पर रिसायकल नहीं किया जाता है। स्टोर में तैयार होने वाले चश्मे की प्रक्रिया को काफी आसान बनाया गया ताकि कोई भी कस्टमर इसे इस्तेमाल कर सके।