@भीमकुमार
दुद्धी। स्थानीय बी आर डी पी जी कालेज दुद्धी में आज बी ए द्वितीय वर्ष की परीक्षा द्वितीय पाली में लगभग डेढ़ बजे कुमारी सीमा पुत्री निवासी अनमोल राम निवासी कोन परीक्षा देने से पहले ही अचानक बेहोश हो गई। और कॉलेज में करीब आधे घंटे से ऊपर तड़पती रही। जिसे कालेज प्रशासन में हड़कंप मच गया। कालेज प्रशासन के प्रवक्ता डॉ आरजू सिंह,डॉ अजय कुमार,डॉ विवेकानंद ने तत्काल छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया। जहाँ चिकित्सक डॉ शाह आलम ने बताया कि परीक्षा के दबाव में आकर छात्रा अचेत हुई है। अभी इलाज छात्रा का चल रहा है।
वहीँ परीक्षा केंद्र प्रभारी डॉ रामसेवक यादव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि परीक्षा दिलाना हमारा काम है न कि अस्पताल में इलाज कराना। इससे नाराज होकर भाजपा नेता डी सी एफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरी ने कहा कि ऐसे हालात में इस तरह की भाषा बोलने वाले प्रवक्ताओं को नौकरी से इस्तीफा दे देना चाहिए। हम ऐसे अधिकारियों व प्रवक्ताओं के विरुद्ध जिलाधिकारी से शिकायत कर उचित कार्यवाही की मांग करते है।
वहीँ कालेज के प्रवक्ता डॉ आरजू,डॉ विवेकानंद, डॉ अजय कुमार ने बताया कि कालेज के छात्र को कोई भी समस्या होती है तो इसकी जिम्मेदारी हम लोग निर्वहन करते है। इसके पूर्व में भी एक छात्रा बेहोश हुई थी जिसको हम लोगो ने अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराया था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

