चुनाव की घोषणा से ठीक पहले कांग्रेस की सस्ती लोकप्रियता बटोरने की कोशिश, भगदड़ में महिला की मौत

[ad_1]


रोहतक. रोहतक में रविवार कोकांग्रेस के एक कार्यक्रम में भगदड़ मच गई। इस दौरान एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल भी बताई जा रही है।यह हादसा चुनाव की तारीख का ऐलान होने से ठीक पहलेउस वक्त हुआ, जब कांग्रेसी नेता मोहित धन्वंतरि द्वारा सस्ताराशन देने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाओं समेत हजारों लोग जमा थे। कार्यक्रम में रोहतक के कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्‌डा मुख्य अतिथि की भूमिका में थे।

दरअसल जब भी चुनाव की तारीख का ऐलान होना होता है, उससे ठीक पहले लगभग हर पार्टी का नेतृत्व आनन-फानन में वोटर्स को लुभाने के लिए या तो कोई उद्घाटन कर देता है या फिर कोई और कार्यक्रम का आयोजन कर दिया जाता है। रविवार दोपहर रोहतक में बजरंग भवन फाटक के पासकांग्रेस नेता मोहित धन्वंतरि की तरफ से इसी तरह के आयोजन में हजारों की भीड़ सस्ता राशन पाने की लालसा में जमा हो गई थी। यहां दोपहर बाद मुख्य अतिथि के तौर पर रोहतक के कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्‌डा भी उपस्थित हुए।अचानक यहां जुटी महिलाओं की भीड़ मेंभगदड़ मच गई, जिसमें नीचे गिर गई एक महिला कोभीड़ ने नीचे रौंद दिया और फिर जब भीड़ छंटी तो देखा तो महिला बुरी तरह से तड़प रही थी, वहीं महिला ने दम तोड़ दिया।

सस्ती लोप्रियता बटोरने और सस्ता राशन पाने की होड़ में मरने वालीइस महिला की पहचान काठमंडी निवासी गुड्डी के रूप में हुई है, वहीं एक महिला घायल भी हो गई है। आनन-फानन में पुलिस को भी जानकारी मिली, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।प्राथमिक जानकारी में सामने आया है कि बिना अनुमति कार्यक्रम कराया जा रहा था। अब इस घटना के बाद न सिर्फ कांग्रेस नेतृत्व, बल्कि पुलिस प्रशासन के भी हाथ-पैर फूले हुए हैं। कोई कुछ बोलने को भी तैयार नहीं है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


a lady gone killed due to Panic duringe the congress program at Rohtak

[ad_2]
Source link

Translate »