प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शेख हसीना चार योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

[ad_1]


ढाका. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना सोमवार को संयुक्त रूप से कुल चार परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसमेंबांग्लादेश रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (बीआरटीसी) को 1,100 बसों और ट्रकों की आपूर्ति को शामिल किया गया।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोनों देशों के प्रधानमंत्री अपने-अपने देश से सोमवार दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। बीआरटीसी के चेयरमैन फरीद अहमद भुइयां ने कहा कि प्रधानमंत्री पहले 600 बसों और 500 ट्रकों के सप्लाई का उद्घाटन करेंगे, फिर अन्य योजनाओं का उद्घाटन होगा।

600 बसों में 300 बसें डबल डेकर होंगी, 100 एसी बसें होंगी, 100 एसी बसें सिटी के लिए और 100 एसी इंटरसिटी बसें होंगी। वहीं, 350 ट्रक 16.2 टन के क्षमता वाले और 150 ट्रक 10.2 टन के क्षमता वाले होंगे। बीआरटीसी के चेयरमैन फरीद अहमद ने कहा कि 47 बस और 25 ट्रक बांग्लादेश पहुंच चुका है और कुछ ढाका के रास्ते में हैं।

बांग्लादेश प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों के अनुसार, दोनों देशों के प्रधानमंत्री 36 सामुदायिक क्लिनिक का उद्घाटन करेंगे। ये क्लिनिक जमालपुर, शेरपुर, हबीगंज, सुनामगंज और ब्रह्मणबरिया में भारत सरकार के अनुदान पर खोले जाएंगे। इसके अलावा योजनाओं में 11 वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी शामिल है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


pm narendra modi and sheikh hasina to open four schemes

[ad_2]
Source link

Translate »